कानून तथा लागू कानून में क्या अंतर हैं
प्रश्न- अनुच्छेद 13 के अनुसार कानून की क्या परिभाषा है ?
उ० कानून से तात्पर्य है अध्यादेश, आदेश, उपविधि, नियम, अधिकरण, रीति- -रिवाज जिसको मान्यता प्राप्त हो।
प्रश्न- क्या विभाग के द्वारा जारी अनुदेश कानून की परिभाषा में आते हैं ?
उ० नहीं, विभाग के द्वारा जारी अनुदेश व अनुच्छेद 13(1) (क) के अनुसार कानून 'है और ना ही अनुच्छेद 21 के अनुसार कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं।
प्रश्न- क्या अनुच्छेद 13 पर्सनल लाव को भी मान्यता है ?
उ० नहीं, संविधान का पाठ 3 पर्सनल लाव से संबंधित नहीं है।
प्रश्न- क्या कानून रीति रिवाज एवं परंपराओं को भी मान्यता है ?
उ० हाँ।
प्रश्न- लागू कानून से क्या तात्पर्य है ?
उ० लागू कानून से तात्पर्य है वह सभी कानून जो विधान पालिका द्वारा पारित हो या किसी अधिकृत अधिकारियों के द्वारा बनाए गए हो और उन्हें रद्द नहीं किया गया हो। वर्तमान कानून में अध्यादेश आदेश उपविधि नियम अधिकरण शामिल है।
Comments
Post a Comment