एसिड फेंक कर चोट पहुंचाना
क्या एसिड फेंक कर चोट पहुंचाना अपराध है
भारतीय दंड संहिता की धारा 326- ए, 326- बी के तहत
समाज में आजकल एसिड फेंक कर चोट पहुंचाने की घटनाएं बहुत होने लगी हैं। एसिड शरीर के जिस हिस्से पर पड़ता है वह हिस्सा जल जाता है और पूरी तरह से या आंशिक रूप से खराब हो जाता है या अपंग हो जाता है। अतः जो भी किसी के ऊपर एसिड फेंक कर चोट पहुंचाता है वह एसिड द्वारा गंभीर चोट पहुंचाने का अपराध करता है।
एसिड फेंकना या फेंकने का प्रयास करना ही अपने आप में एक अपराध है चाहे एसिड उस पर पड़े या ना पड़े जिस पर फेंका गया है।
उदाहरण
1. लता के सुंदरता पर मोहित होकर इकबाल उससे विवाह करना चाहता है परंतु लता उसका यह प्रस्ताव ठुकरा देती है। इकबाल गुस्से में आकर लता की सुंदरता बिगाड़ने के लिए उसके चेहरे पर एसिड फेंक देता है। जिससे लता का चेहरा पूरी तरह से झुलस जाता है। इकबाल एसिड द्वारा गंभीर चोट पहुंचाने का अपराधी है।
2. बबीता की सुंदरता बिगाड़ने के इरादे से मोहम्मद ने उस पर एसिड फेंका लेकिन बबीता बाल-बाल बच गई। मोहम्मद ने एसिड फेंकने का अपराध किया है।
दंड का प्रावधान
एसिड से चोट पहुंचाने का दंड कम से कम 10 वर्ष से आजीवन कारावास तक तथा जुर्माना है।
एसिड फेंकने या फेकने के प्रयास का दंड कम से कम 5 वर्ष से 7 वर्ष तक का कारावास तथा जुर्माना।
Comments
Post a Comment