महिला अपराधी के क्या हैं अधिकार ?
महिला अपराधी के क्या हैं अधिकार ?
1. महिला अपराधी को किसी महिला पुलिस की ही हिरासत में रखा जा सकता है।
2. किसी महिला को किसी अपराध की पूछताछ के लिए सूर्यास्त के बाद या सूर्योदय से पहले किसी भी पुलिस स्टेशन व चौकी में नहीं बुलाया जा सकता और पूछताछ के वक्त किसी महिला पुलिसकर्मी को उपस्थित रखना आवश्यक है।
3. किसी भी महिला अपराधी की डॉक्टरी जांच महिला डॉक्टर द्वारा ही करवाई जा सकती है।
4. किसी गिरफ्तार महिला की तलाशी केवल महिला ही ले सकती है।
5. घर की तलाशी लेते वक्त महिला को अधिकार है कि वह तलाशी लेने वाली महिला अधिकारी उस महिला को घर से बाहर आने का समय दे।
Comments
Post a Comment