PM Kusum Scheme | किसानों के लिए कुसुम योजना
किसानों के लिए कुसुम योजना
भारत सरकार देश के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कुसुम योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत भारत सरकार किसानों की बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना करने पर किसानों को सब्सिडी प्रदान करेगी। जिस दी किसान की जमीन बंजर होने की वजह से कोई मुनाफा नहीं दे रही उस जमीन पर अब किसान सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर बिजली उत्पादन कर मुनाफा कमा सकते हैं। इससे उत्पन्न हुई ऊर्जा का वह स्वयं इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही अतिरिक्त पूजा होने पर इसे मुनाफे के लिए बेच भी सकते हैं।
इस योजना के तहत सरकार उत्पन्न होने वाली अतिरिक्त उर्जा को खरीदने के लिए डिस्कॉम को प्रोत्साहित करेगीकरेगी| उत्पन्न ऊर्जा खरीदने के लिए सरकार प्रति यूनिट 50 पैसा प्रदान करेगी। यह योजना किसानों को ग्रिड में अपनी अतिरिक्त ऊर्जा बेचने में सक्षम बनाती है जिससे अतिरिक्त आय उत्पन्न होती है।
कुसुम योजना के तहत किसानों को कितनी सब्सिडी मिलेगी
• केंद्र सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में कुल लागत का 60% प्रदान करेगी।
• इसके अतिरिक्त बैंक किसानों को बैंक ऋण के रूप में कुल खर्च का 30% प्रदान करेगा।
• इसके बाद किसानों को सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए केवल 10% की अग्रिम लागत लेनी होगी।
Comments
Post a Comment