Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2021
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2021|Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (pmjjby) Form
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल पेंशन योजना के साथ जीवन ज्योति बीमा योजना भी शुरू किया है। इस योजना के तहत देश के गरीब तबके को 2 लाख रूपये तक का जीवन बीमा दिया जाएगा। इस योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति भी सालाना 330 रुपए देकर जीवन बीमा का लाभ उठा सकता है।
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना का ईडब्ल्यूएस और बीपीएल सहित लगभग सभी आए समूह से संबंधित लोगों के लिए किफायती दरों में उपलब्ध है। यह योजना 1जून से शुरू होकर अगलेवर्ष 31 मई तक चलेगा। जो भी इस योजना का लाभ उठाएगा उसे प्रतिवर्ष 330 जमा करने होंगे। जो मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो डेबिट किया जाएगा।
पीएम जीवन ज्योति बीमा की कुछ मुख्य बातें
* जीवन ज्योति योजना में शामिल होना बने रहना बाहर निकलना और फिर से जुड़ा बहुत ही सरल है।
* इस योजना के तहत मात्र ₹330 के प्रीमियर पर 2 लाख तक का वार्षिक आधार पर जीवन बीमा कवर होगा।
* यह योजना 18 से 50 साल की आयु वर्ग के सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है।
कौन आवेदन कर सकता है
*आवेदक के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है।
* ग्राहक को प्रीमियम राशि के ऑटो डेबिट के लिए बैंक को लिखित सहमति देनी चाहिए।
* सब्सक्राइबर को हर साल 31 मई या उससे पहले ऑटो डेबिट के समय बैंक खाते में जरूरी बैलेंस बनाए रखना आवश्यक है।
* आवेदकों को बीमा कवर की सदस्यता लेने के लिए समय अच्छे स्वास्थ्य का प्रमाण पत्र देना होगा।
* इस योजना का लाभ उठाने के समय ग्राहक को स्वयं घोषित फॉर्म भरना होगा।
Impressive and powerful suggestion by the author of this blog are really helpful to me. Digi Sewa Pay services
ReplyDelete