RTI Act in Hindi

 RTI Act in Hindi / सुचना का अधिकार अधिनियम, 2005:

सुचना का अधिकार कानून 2005 में बना भारत का एक कानून हैं।  यह कानून इसलिए बहुत महत्वपूर्ण क्योँकि इस कानून के चलते भारतीय व्यवस्थाओं में पारदर्शिता बढ़ी हैं और सरकारी विभागों में काम करने वालों का दायित्व भी।  अब कोई भी व्यक्ति एक एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी सरकारी विभाग के कार्यकलापों के बारे में जानकारी ले सकता हैं । इस कानून के बाद यह भी हुआ हैं की ज्यादातर सरकारी विभाग अपनी ज्यादा से ज्यादा जानकारी पब्लिक डोमेन में रख रहे हैं और कोई भी व्यक्ति उस संस्था या विभाग की वेबसाइट पर पहुँच कर वो जानकारी इक्कठी कर सकता हैं या उसके बारे में जान सकता हैं।  हालाँकि कुछ विभागों या विषयों पर जानकारी नहीं ली जा सकती फिर भी इस क़ानून के चलते देश भर में सरकारी विभागों के नजरिये में व्यापक बदलाव आया हैं।  Right to Information Act 2005 / राइट टू इनफार्मेशन एक्ट  आम भारतीय नागरिक के लिए बेहद उम्दा शाबित हुआ हैं। 


सुचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा लिस्ट  / RTI Act in Hindi Section List: 


1 - संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारंभ (Short title, extent and commencement)

2 - परिभाषाएं (Definitions)

3 - सूचना का अधिकार (Right to information)

4 - लोक प्राधिकारियों की बाध्यताएँ (Obligations of public authorities)

5 - लोक सूचना अधिकारियों का पदनाम (Designation of Public Information Officers)

6 - सूचना अभिप्राप्त करने के लिये अनुरोध (Request for obtaining information)

7 - अनुरोध का निपटारा (Disposal of request)

8 - सूचना के प्रकट किये जाने से छूट (Exemption from disclosure of information)

9 - कतिपय मामलों मे पहुंच के लिये अस्वीकृत के आधार (Grounds for rejection to access in certain cases)

10 - पृथक्करणीयता (Severability)

11 - पर-व्यक्ति सूचना (Third party information)

12 - केन्द्रीय सूचना आयोग का गठन (Commission of central information commission)

13 - पदावधि और सेवा शर्तें (Term of office and conditions of service)

14 - सूचना आयुक्त या मुख्य सूचना आयुक्त का हटाया जाना (Removalof Chief Information Commissioner or Information Commissioner)

15 - राज्य सूचना आयोग का गठन (Constitution of State Information Commission)

16 - पदावधि और सेवा की शर्ते (Term of office and conditions of service)

17 - राज्य मुख्य सूचना आयुक्त या राज्य सूचना आयुक्त का हटाया जाना (Removal of State Chief Information Commissioner or State Information Commissioner)

18 - सूचना आयोगों की शक्तियाँ और कृत्य (Powers and functions of Information Commissions)

19 - अपील (Appeal)

20 - शास्ति (Penalties)

21 - सद्भापूर्वक की गई कार्रवाई के लिये संरक्षण (Protection of action taken in good faith)

22 - अधिनियम का अध्यारोही प्रभाव होना (Act to have overriding effect)

23 - न्यायलयों की अधिकारिता का वर्जन (Bar Of Jurisdiction Of Courts)

24 - अधिनियम का कतिपय संगठनों को लागू न होना (Act not to apply to certain organizations)

25 - मानीटर करना और रिपोर्ट करना (Monitoring and reporting)

26 - समुचित सरकार द्वारा कार्यक्रम तैयार किया जाना (Appropriate Government to prepare programmes)

27 - नियम बनाने की समुचित सरकार की शक्ति (Power to make rules by appropriate Government)

28 - नियम बनाने की सक्षम प्राधिकारी की श‍क्ति (Power to make rules by competent authority)

29 - नियमों का रखा जाना (Laying of rules)

30 - कठिनाइयों को दूर करने की शक्ति (Power to remove difficulties)

31 - निरसन (Repeal)


To download RTI Act in Hindi in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.

Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India