Arms Act in Hindi

 Arms Act in Hindi / आयुध अधिनियम, 1959 : दुनिया के कुछ देशों में हथियार रखने का भी वहां के नागरिकों का मौलिक अधिकार होता है जैसे की अमेरिका के संविधान में यह अधिकार वहां के नागरिकों को दिया गया है।  लेकिन अगर हम भारत का संविधान देखें तो उसमे ऐसा अधिकार भारत के नागरिकों को नहीं मिला है । अंग्रेजों से पहले के समय में भारत के लोग अपनी सुरक्षा के लिए विभिन्न हथियार रखते थे।  जब अंग्रेजों ने भारत पर कब्ज़ा किया उसके बाद उन्होंने हथियारों से सम्बध्धित कानून बनाकर हथियारों का रखना एक कानून अपराध बना दिया।  भारत के आजाद होने के बाद तथा संविधान के लागु होने के बाद भारत में नया आर्म्स एक्ट बना।  इस कानून में समय समय पर बदलाव भी किये गए हैं।  भारत में कोई भी व्यक्ति अधिकार के रूप में हथियार नहीं रख सकता बल्कि भारत में सरकारें उन व्यक्तियों को जो हथियार रखना चाहते हैं उन ऐसा करने के लिए परमिशन / लइसेंस दे सकती हैं । केंद्र सरकार अगर चाहे तो कुछ प्रावधानों के तहत किसी व्यक्ति, संस्था आदि को इसमें छूट भी दे सकती हैं । भारत में हथियारों से समबन्धित कानून आर्म्स एक्ट 1959 हैं तथा उसका उल्लंघन करना दंडनीय अपराध हैं।   


आयुध अधिनियम, 1959 की धारा लिस्ट  / Arms Act in Hindi Section List: 


1 - संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारम्भ (Short title, extent and commencement) - Arms Act, 1959

2 - परिभाषाएं और निर्वचन (Definitions and interpretation)

3 - अग्न्यायुधों और गोलाबारूद के अर्जन और कब्जे के लिए अनुज्ञप्ति (Licence for acquisition and possession of firearms and ammunition)

4 - कतिपय दशाओं में विनिर्दिष्ट वर्णन के आयुधों के अर्जन और कब्जे के लिए अनुज्ञप्ति (Licence for acquisition and possession of arms of specified description in certain cases)

5 - आयुधों और गोलाबारूद के विनिर्माण, विक्रय इत्यादि के लिए अनुज्ञप्ति (Licence for manufacture, sale, etc., of arms and ammunition)

6 - गनों के नाल के छोटा किए जाने या नकली अग्न्यायुधों को अग्न्यायुधों में संपरिवर्तित करने के लिए अनुज्ञप्ति (Licence for the shortening of guns or conversion of imitation firearms into firearms)

7 - प्रतिषिद्ध आयुधों या प्रतिषिद्ध गोलाबारूद के अर्जन या कब्जे में रखने या उसके विनिर्माण या विक्रय का प्रतिषेध ( Prohibition of acquisition or possession, or of manufacture or sale of prohibited arms or prohibited ammunition)

8 - जिन अग्न्यायुधों पर पहचान-चिहन न हों, उनके विक्रय या अन्तरण का प्रतिषेध (Prohibition of sale or transfer of firearms not bearing identification marks)

9 - तरुण व्यक्तियों और कुछ अन्य व्यक्तियों द्वारा अग्न्यायुधों आदि के अर्जन या कब्जे का या उनके विक्रय या अन्तरण का प्रतिषेध (Prohibition of acquisition or possession by, or of sale or transfer to, young persons and certain other persons of firearms, etc)

10 - आयुधों आदि के आयात और निर्यात के लिए अनुज्ञप्ति (Licence for import and export of arms, etc)

11 - आयुधों आदि का आयात या निर्यात प्रतिषिद्ध करने की शक्ति (Power to prohibit import or export of arms, etc)

12 - आयुधों का परिवहन निर्बन्धित या प्रतिषिद्ध करने की शक्ति (Power to restrict or prohibit transport of arms)

13 - अनुज्ञप्तियों का अनुदान (Grant of licences)

14 - अनुज्ञप्तियां देने से इन्कार करना (Refusal of licences)

15 - अनुज्ञप्ति की अस्तित्वावधि और उसका नवीकरण (Duration and renewal of licence)

16 - अनुज्ञप्ति के लिए फीस, आदि (Fees, etc., for licence)

17 - अनुज्ञप्तियों में फेरफार, उनका निलम्बन और प्रतिसंहरण (Variation, suspension and revocation of licences)

18 - अपीलें (Appeals)

19 - अनुज्ञप्ति आदि पेश करने की मांग करने की शक्ति (Power to demand production of licence, etc)

20 - संदिग्ध परिस्थितियों के अधीन आयुध, आदि का प्रवहण करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी (Arrest of persons conveying arms, etc., under suspicious circumstances)

21 - कब्जा विधिपूर्ण न रहने पर आयुध आदि का निक्षेप (Deposit of arms, etc., on possession ceasing to be lawful)

22 - मजिस्ट्रेट द्वारा तलाशी और अभिग्रहण (Search and seizure by magistrate)

23 - आयुध आदि के लिए जलयानों, यानों आदि की तलाशी (Search of vessels, vehicles for arms, etc)

24 - केन्द्रीय सरकार के आदेशों के अधीन अभिग्रहण और निरोध (Seizure and detention under orders of the Central Government)

24 A - विक्षुब्ध क्षेत्रों में अधिसूचित आयुधों के कब्जे के बारे में प्रतिषेध, आदि (Prohibition as to possession of notified arms in disturbed areas, etc)

24 B - विक्षुब्ध क्षेत्रों में के सार्वजनिक स्थानों में या उनमें से होकर अधिसूचित आयुध लेकर चलने के बारे में प्रतिषेध आदि (Prohibition as to carrying of notified arms in or through public places in disturbed areas, etc)

25 - कुछ अपराधों के लिए दंड (Punishment for certain offences)

26 - गुप्त उल्लंघन (Secret contraventions)

27 - आयुधों को उपयोग में लाने के लिए दंड, आदि (Punishment for using arms, etc)

28 - कतिपय दशाओं में अग्न्यायुध या नकली अग्न्यायुध के उपयोग और कब्जे के लिए दण्ड (Punishment for use and possession of firearms or imitation firearms in certain cases)

29 - जानते हुए अनुज्ञप्ति रहित व्यक्ति से आयुध आदि क्रय करने के लिए या आयुध आदि ऐसे व्यक्ति को परिदत्त करने के लिए जो उन्हें कब्जे में रखने का हकदार न हो, दंड (Punishment for knowingly purchasing arms, etc., from unlicensed person or for delivering arms, etc., to person not entitled to possess the same)

30 - अनुज्ञप्ति या नियम के उल्लंघन के लिए दण्ड (Punishment for contravention of licence or rule)

31 - पश्चात्वर्ती अपराधों के लिए दण्ड (Punishment for subsequent offences)

31 - अधिहरण करने की शक्ति (Power to confiscate)

33 - कम्पनियों द्वारा अपराध (Offences by companies) - Arms Act 1959

34 - आयुधों के भाण्डागारण के वास्ते केन्द्रीय सरकार की मंजूरी (Sanction of Central Government for warehousing of arms)

35 - परिसरों के अधिभोगी व्यक्तियों का कतिपय दशाओं में आपराधिक उत्तरदायित्व (Criminal responsibility of persons in occupation of premises in certain cases)

36 - कतिपय अपराधों के बारे में इत्तिला का दिया जाना (Information to be given regarding certain offences)

37 - गिरफ्तारी और तलाशी (Arrest and searches)

38 - अपराधों का संज्ञेय होना (Offences to be cognizable)

39 - कतिपय मामलों में जिला मजिस्ट्रेट की पूर्व मंजूरी आवश्यक (Previous sanction of the district magistrate necessary in certain cases)

40 - सद्भावपूर्वक की गई कार्रवाई के लिए परित्राण (Protection of action taken in good faith) - Arms Act 1959

41 - छूट देने की शक्ति (Power to exempt)

42 - अग्न्यायुधों की गणना करने की शक्ति (Power to take census of firearms)

43 - प्रत्यायोजित करने की शक्ति (Power to delegate)

44 - नियम बनाने की शक्ति (Power to make rules) - Arms Act 1959

45 - अधिनियम का कतिपय दशाओं में लागू न होना (Act not to apply in certain cases)

46 - 1878 के अधिनियम 11 का निरसन (Repeal of Act 11 of 1878)


To download Arms Act in Hindi in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.


Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India