Khadi Gramodyog Vikas Yojana 2021

 खादी ग्रामोंउद्योग विकास योजना 2021| Khadi Gramodyog Vikas Yojana

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में खादी ग्रामोद्योग विकास योजना 2021 शुरू किया गया है। यह योजना सभी निम्न वर्ग के नागरिकों के लिए रोजगार युक्त गांव की परिकल्पना बनाने के लिए शुरू किया गया। 

इस योजना के माध्यम से हजारों ने कारीगरों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे साथ ही प्रत्येक गांव से लगभग 250 कारीगरों को प्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा।  इस योजना के तहत कारीगरों को रोजगार के साथ-साथ चरखे, करघे जैसी मशीनें भी दी जाएंगी।  इस योजना की शुरुआत इसलिए की गई है ताकि देश के सभी ने बुनकरों को चालू और अगले वित्त वर्ष में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सके। 

खादी ग्रामोद्योग विकास योजना 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

• खादी ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत चालू वित्त वर्ष 2020-21 मैं और अगले वित्त वर्ष 21-22 में हजारों नए कारीगरों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। 

• खादी ग्राम उद्योग योजना का मुख्य उद्देश्य 'सब्सिडी के नेतृत्व वाले मॉडल' के स्थान पर 'एंटरप्राइज एलईडी बिजनेस मॉडल' पेश करना है। 

• इस योजना के तहत हरगांव से 250 कारीगरों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। 

• खादी कारीगरों को 10,000 चरखे दो हजार करघे  100 युद्धक इकाइयां प्रदान करके 50 गांव में खादी ग्रामोद्योग योजना शुरू की जाएगी। 

• इसके अलावा सभी खादी संस्थाओं को 30% अनुदान मिलेगा। 

अगर आप भी खादी ग्राम उद्योग लिस्ट या खादी ग्राम उद्योग बिजनेस लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको KVIC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/ पर जाना होगा| इस वेबसाइट पर जाकर आप अपने राज्य के खादी ग्राम उद्योग प्रोडक्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India