प्रेस की स्वतंत्रता
प्रेस की स्वतंत्रता
प्रश्न० क्या प्रेस की स्वतंत्रता वाक तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मैं अन्तर्निहित है?
उ० जी हाँ।
प्रश्न० प्रेस की स्वतंत्रता से क्या तात्पर्य है?
उ० इसका मतलब है राज कानून के अतिरिक्त किसी भी तरह कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।
प्रश्न० क्या लोकतंत्र तथा राजनीति स्वतंत्रता के लिए प्रेस की स्वतंत्रता आवश्यक है?
उ० जी हां यदि लोग अपने विचारों को स्वतंत्र रूप मैं नहीं रख सकेंगे तो कोई भी स्वतंत्रता सुरक्षित नहीं हाँ। स्वतंत्र अभिव्यक्ति सभी स्वतंत्रताअॊ से महत्वपूर्ण हैं।
प्रश्न० क्या प्रेस के पास कोई विशेष अधिकार प्राप्त है जो नागरिकों को प्राप्त नहीं है?
उ० नहीं प्रेस के एडिटर या मैनेजर अभिव्यक्त के अधिकार को केवल अभिव्यक्त करता है इसीलिए प्रेस की स्वतंत्रता के लिए कुछ विशेष बताने की जरूरत नहीं है डॉक्टर अंबेडकर सविधान सभा में डिबेट 980
प्रश्न क्या प्रेस की स्वतंत्रता अखबार तथा पत्रिकाओं तक ही सीमित है?
उ० नही। इसमें सर्कुलर टेंप्लेट तथा हर प्रकार की छपाई शामिल है जिसके द्वारा सूचना तथा विचारों का आदान-प्रदान होता है।
Comments
Post a Comment