Standup India Scheme | स्टैंड अप इंडिया लोन योजना 2021
स्टैंड अप इंडिया लोन योजना
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में मध्यम वर्ग के उद्यमियों के लिए यह योजना शुरू की है। इस योजना से आप अपने उद्योग को बढ़ाने के लिए सरकार से कम ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने उद्योग को बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक का लोन ले सकते हैं। लिए गए लोन का आप 7 साल तक भुगतान कर सकते हैं।
इस योजना के तहत अब दो प्रकार का लोन ले सकते हैं। पहला आप टर्म लोन भी ले सकते हो दूसरा कार्यशील पूंजी लोन भी ले सकते हैं। अगर आप इन दोनों में कोई साथ लेना चाहते हैं तो भी आप ले सकते हैं। पर दोनों लोन लेने के बावजूद आप को अधिकतम एक करोड़ की धनराशि ही प्राप्त होगी| जिस धनराशि का आप को अधिकतम 7 वर्ष तक के अंदर भुगतान करना होगा।
स्टैंड अप योजना के लिए पात्रता
• अगर आप स्टैंड अप योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप का बिज़नेस मैं क्यों फैक्चरिंग विनिर्माण सर्विसिंग व्यापार संबंधी होना चाहिए।
• इस योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
• जो भी व्यक्ति इस योजना के तहत लोन लेना चाहता है वह या तो अनुसूचित जाति से होना चाहिए या अनुसूचित जनजाति से होना चाहिए या महिला वर्ग का होना चाहिए।
• अगर आप इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो यह लोग आप किसी नए व्यवसाय के लिए ही ले सकते हो पुरानी किसी व्यवसाय जिसमें पैसे की जरूरत है उस पर यह लोन अप्लाई नहीं कर सकते।
• अगर आप इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं और आप महिला वर्ग से या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंध नहीं रखते हैं तो आपको किसी कंपनी का 51% भागीदार होना आवश्यक है तभी आप को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
• इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना आवश्यक है।
• आधार कार्ड आवश्यक है।
• एड्रेस प्रूफ होना अनिवार्य है जो व्यवसाय करना चाहते हैं उस व्यवसाय के पते का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
• आपके पास आपका बैंक का अकाउंट होना आवश्यक है।
• अगर आप अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से हैं तो जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
• आवेदन कर्ता पासपोर्ट साइज फोटो देना अनिवार्य है।
Comments
Post a Comment