PM Kisan Samman Nidi Yojana | किसान सम्मान निधि योजना 2021
किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक कैसे करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के छोटे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 2 एकड़ भूमि वाले छोटे किसानों को उनके बैंक खाते में सलाना 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह पैसा तीन किस्तों में किसान के बैंक खाते में सीधे पहुंचती है। मगर अगर आपका बैंक खाता आपके आधार से लिंक नहीं है तो यह रकम आपके बैंक खाते तक नहीं पहुंचेगी। पीएम किसान योजना के लिए आधार को अनिवार्य बनाया गया है। सरकार द्वारा दी गई 6 हजार की रकम तीन किस्तों में आपके बैंक खाते में पहुंचाई जाती है। मगर आपका बैंक खाता अगर आपकी आधार से जुड़ा नहीं है तो यह रकम आपके खाते तक नहीं पहुंचेगी। इसलिए अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के खाते तक नहीं पहुंच पा रही है तो आप अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करें। अगर अभी तक आपने अपना आधार नंबर बैंक से लिंक नहीं किया है तो उसे अपने नजदीकी बैंक जाकर जल्दी लिंक करा लें। बैंक खाता का आधार से लिंक होने का क्या लाभ है? • देश के दिन छोटे और सीमांत किसानों का खाता