भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर
100 Important Facts of Indian Constitution and Polity. One hundred questions and answers from Constitution of India. Important question answers in Hindi from Constitution.
- List of 100+ Landmark Cases of Supreme Court India
भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर हिंदी में
- संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी-9 दिसंबर1946
- आंध्र प्रदेश राज्य का गठन किस वर्ष किया गया-1953
- मतदाता दिवस कब मनाया जाता है-25 जनवरी
- संविधान सभा की प्रथम बैठक के अध्यक्ष कौन थे- सच्चिदानंद सिन्हा( अस्थाई अध्यक्ष)
- भारत सरकार का लेखांकन का कार्य कौन करता है- महालेखाकार
- कारगिल दिवस का गठन किस वर्ष हुआ-26 जुलाई
- भारत सरकार का प्रथम विधिक सलाहकार कौन होता है -महान्यायवादी
- उद्देशिका प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया- पंडित जवाहरलाल नेहरू
- प्रधानमंत्री के कर्तव्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 78
- भारत में संविधान सभा के निर्माण का आधार क्या था- कैबिनेट मिशन योजना 1946
- प्रस्तावना में भारत शब्द कितनी बार उल्लेख हुआ है- दो बार
- प्रारूप समिति का गठन कब किया गया-29 अगस्त1947
- संविधान में भारत को क्या कहा गया है- राज्यों का संघ
- भारत के संविधान को लागू कब किया गया- 26 जनवरी 1950
- संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार के रूप में किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया- 44 वें संविधान संशोधन द्वारा
- मुस्लिम हेतु प्रथक निर्वाचन प्रणाली लागू की गई- मार्ले मिंटो सुधार द्वारा
- 10वीं अनुसूची का संबंध किससे है- दल-बदल विधेयक
- उद्देश्य प्रस्ताव कब प्रस्तुत किया गया-13 दिसंबर1946
- नगर पालिकाओं को संवैधानिक मान्यता किस संशोधन द्वारा प्रदान की गई है- 74 संविधान संशोधन
- झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे- जे बी कृपलानी
- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है- अनुच्छेद 25
- पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है-24 अप्रैल
- भारत के संविधान को अंगीकृत करने की तिथि क्या है-26 नवंबर1949
- देश के एकमात्र निर्विरोध राष्ट्रपति कौन चुने गए-नीलम संजीव रेड्डी
- प्रारूप समिति को कब पारित किया गया-23 फरवरी1948
- पॉकेट वीटो( जेबी वीटो) का इस्तेमाल किस राष्ट्रपति ने किया- ज्ञान जैल सिंह
- उद्देश्य प्रस्ताव कब पारित किया गया-22 जनवरी1947
- भारत में जनहित याचिका वाद(Public Interest Litigation) का जनक किसे कहा जाता है -P. N. भगवती
- संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन और कब बने-राजेंद्र प्रसाद, 11 दिसंबर1946
- संयुक्त उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जाती है- संसद द्वारा
- प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे- डॉ. भीमराव अंबेडकर
- संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे -एच. सी. मुखर्जी
- कैबिनेट मिशन में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी निर्धारित की थी-389
- संविधान संशोधन प्रक्रिया कहां से ली गई है- दक्षिण अफ्रीका से
- संविधान निर्माण के समय संविधान में कितनी अनुसूचियां थी-8
- मूल कर्तव्य किस की अनुशंसा पर जोड़े गए थे -सरदार पूर्ण सिंह
- 42 वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कितने शब्द जोड़े गए थे- समाजवादी धर्मनिरपेक्ष एवं एकता और अखंडता
- संविधान में समवर्ती सूची का प्रावधान कहां से लिया गया है -ऑस्ट्रेलिया से
- मूल कर्तव्य किस के संविधान से लिए गए हैं- भूतपूर्व सोवियत संघ
- ग्यारहवीं अनुसूची किस संविधान संशोधन के द्वारा जुड़ी हुई- 73वें संविधान संशोधन द्वारा 1992
- मूल कर्तव्यों को किस भाग तथा अनुच्छेद में डाला गया है- अनुच्छेद 51A तथा भाग 4A
- दसवीं अनुसूची किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ी गई- 52 वे संविधान संशोधन द्वारा 1985 में
- भारतीय संविधान में अनुसूचियां की संख्या कितनी है- 12 अनुसूची
- किस सूची में पंचायती राज व्यवस्था ओं का वर्णन किया गया है- 11वीं अनुसूची
- भारत की 22 भाषाओं का उल्लेख किस अनुसूची में मिलता है- आठवीं अनुसूची
- 92 संविधान संशोधन द्वारा कौन-कौन सी भाषाएं जोड़ी गई है- बोडो, डोगरी, मैथिली, संथाली (BDMS)
- केंद्र तथा राज्य के बीच शक्तियों का बंटवारा किस अनुसूची के अंतर्गत आता है- सातवीं अनुसूची
- अवशिष्ट शक्तियों को केंद्र को सौंपने का लक्षण लिया गया है -कनाडा के संविधान से
- सातवीं अनुसूची में किस प्रकार की अनुसूची ओं का वर्णन है- संघ सूची, राज्य सूची ,समवर्ती सूची
- किस अधिनियम द्वारा भारत का गवर्नर जनरल पद सृजित किया गया -1833 का चार्टर एक्ट
- किस अनुसूची में अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजाति के बारे में वर्णन किया गया है- पांचवी अनुसूची
- भारत के प्रथम वायसराय कौन थे -लॉर्ड कैनिंग
- दलबदल विधेयक से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख किस अनुसूची के अंतर्गत आता है- दसवीं अनुसूची
- 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे कारखाने में काम नहीं कर सकते किस अनुच्छेद के द्वारा कहा गया है- अनुच्छेद 24
- वायसराय का पद कब सृजित किया गया- 1858 का भारत शासन अधिनियम
- हम भारत के लोग… जैसी शब्दावली का उल्लेख संविधान में कहां किया गया है -प्रस्तावना में
- न्यायिक समीक्षा की अवधारणा कहां से ली गई है- अमेरिका से
- बंगाल के पहले गवर्नर कौन थे -वारेन हेस्टिंग्स
- राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाता है -अनुच्छेद 108
- सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे- हीरालाल जी कानिया
- भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत क्या है -1935 का भारत शासन अधिनियम
- पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता हेतु किस समिति ने सिफारिश की थी- लक्ष्मी मल्ल सिंघवी
- 1935 के अधिनियम को किसने दासता का अधिकार पत्र कहा -पंडित जवाहरलाल नेहरू
- संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे- सर बी.एन राव
- विधि दिवस कब मनाया जाता है -26 नवंबर
- मंत्रिमंडल शब्द का उल्लेख किस अनुच्छेद में है -अनुच्छेद 352
- प्रथम बार राष्ट्रीय ध्वज कब फहराया गया था -26 जनवरी 1930
- शिक्षण संस्थानों में धार्मिक शिक्षा का प्रतिबंध किस अनुच्छेद के तहत लगाया गया- अनुच्छेद 28
- कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा हुई- लाहौर 1929
- मतदाता की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन द्वारा की गई- 61 संविधान संशोधन1989
- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर किस प्रदेश से संविधान सभा में सदस्य थे -मुंबई
- राष्ट्रीय ध्वज की डिजाइन किसने तैयार की थी – पिंगली वेंकैया
- आधुनिक भारत का मनु किसे कहा जाता है- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
- दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को बुला सकता है -राष्ट्रपति
- भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ- 1951-52
- नवी अनुसूची किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ी गई -प्रथम संविधान संशोधन द्वारा 1951
- संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में संशोधन किस संशोधन के द्वारा किया गया -42 वें संविधान संशोधन द्वारा
- शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है -अनुच्छेद 23- 24
- मौलिक अधिकार किस देश के संविधान से लिए गए हैं -अमेरिका
- किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी का दर्जा दिया गया -69 वें संविधान संशोधन द्वारा
- ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किस अधिनियम द्वारा किया गया- 1858 का भारत शासन अधिनियम
- लोक लेखा समिति में कितने और किस सदन के सदस्य होते हैं- 22 सदस्य( लोकसभा-15, राज्यसभा-7)
- राष्ट्रीय आपात किस में कौन सा अनुच्छेद का निलंबन को जाता है- अनुच्छेद 19
- संसद की प्रथम बैठक कब हुई थी -13 मई 1952
- कौन अपने पद की शपथ नहीं लेता है – लोकसभा अध्यक्ष
- 73 वें और 74 वें संविधान संशोधन के समय देश के प्रधानमंत्री कौन थे – P.V.नरसिम्हा राव
- भारत का राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है -अनुच्छेद 52
- महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 61
- भारत का उप राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है- अनुच्छेद 63
- भारतीय संविधान का मैग्नाकार्टा किस भाग को कहा जाता है- भाग 3 (मौलिक अधिकार)
- धन विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है- लोकसभा
- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किस अधिकार को भारतीय संविधान की आत्मा कहा है-संवैधानिक उपचारों का अधिकार( अनुच्छेद 32)
- किस संशोधन द्वारा संपत्ति के मूल अधिकार को एक कानूनी अधिकार बनाया गया -44 वें संविधान संशोधन 1979
- राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है -उपराष्ट्रपति
- केंद्र और राज्य के बीच संबंध ,समवर्ती सूची, प्रस्तावना की भाषा कहां से लिए गए- ऑस्ट्रेलिया
- राष्ट्रपति संसद में कितने सदस्य मनोनीत करता है- 14( राज्यसभा-12, लोकसभा-2 )
- प्राक्कलन समिति में कितने और किस सदन के सदस्य होते हैं- लोकसभा के 30 सदस्य
- धन विधेयक किस अनुच्छेद में उल्लेखित है -अनुच्छेद 110
- प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे- सरदार बल्लभ भाई पटेल
- संसद में धन विधेयक को प्रस्तुत करने के पूर्व किसकी अनुमति आवश्यक है -राष्ट्रपति
- You can also try these 100 questions on Indian Constitution ===>>>
Share your views about these questions on Constitution of India. You can also watch videos related to Samvidhan on our IndianConstitution.in YouTube Channel.
- List of 100+ Landmark Cases of Supreme Court India
Thanks sir
ReplyDeleteThanks sir help ke liye
ReplyDeleteThanks sir help ke liye
ReplyDeleteit is so helpfull for my upsc exam .
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी जानकारी सर्
ReplyDeleteHii
Deleteनमस्ते, आपका स्वागत है नंबर.1 Educational वेबसाइट www.syriatalk.online पर जहाँँ हम Hindi Vyakaran, Essay Hindi, Synonym, Idiom, Letter, Word Meaning, General Knowledge, General Science, General Computers और Full From से Related Article Post करते है, हिंदी और सरल माध्यम में। Click here
ReplyDeleteOkk sir
DeleteThanx sir
ReplyDeleteThanku sir thanks very much
ReplyDeleteBahut badiya sir question achhe lage
ReplyDeleteAbsolutely good information sir
ReplyDeleteghata helpful 5-6 question ke answer galat h.
ReplyDeleteKon konse question galt h??🙏
DeleteGreat 🙏🇮🇳🙏😊
ReplyDeleteNice sir
ReplyDeleteVery imp questions sir
ReplyDeleteSir kya pet exam k liye question h
ReplyDeleteSuperrrrrrrrrrr 👌👌
ReplyDeleteMts may 2021 may dub persan gk ka yahi say aya hai mila lo dub mil rha hai
ReplyDeleteQuestions no.40 - Act 1993
ReplyDeletethank you sir.
ReplyDelete44th CAA 1978... N ki 1979
ReplyDeleteVeri nice thank you sir
ReplyDeleteNice question
ReplyDeleteThanks sir
ReplyDeleteVery importànt question
ReplyDelete👍👍👍👍👍
ReplyDeletePatra likha hein. Ye kya kisi ke kaam aayega
ReplyDeletenice informations sir
ReplyDeleteसभि दस्तावेजोका संपूर्ण मार्गदर्शन | Deeds And Documents
It is really a helpful blog to find some different source to add my knowledge.
ReplyDeleteHandover Inspection Ipswich
The candidate should check the company's website for more details. Companies and government agencies both provide direct downloads of the regular government DS-11 Fast passport application.
ReplyDelete