मौलिक अधिकारों का निलम्ब
प्रश्न० क्या मौलिक अधिकार पूर्ण अधिकार है ?
उ० नहीं, इस अधिकारों को कुछ विशेष परिस्थितियों में निलंबित भी किया जा सकता है ।
प्रश्न० कब मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं ?
उ० मौलिक अधिकार विशेषकरअनुच्छेद 19 में दिया है पर अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकालीन स्थिति की घोषणा की गई हो तब निलंबित हो जाता है।
Comments
Post a Comment