मौलिक अधिकारों की आवश्यक
प्रश्न० मौलिक अधिकारों की आवश्यकता क्यों है ?
उ० मौलिक अधिकार नागरिकों को सरकार के विरुद्ध एक सुरक्षा प्रदान करते हैं और उनके अधिकार एवं स्वतंत्रता की सरकार के अतिक्रमण से सुरक्षा करते हैं। यह सरकार की कार्यकारिणी तथा विधान पालिका पर अंकुश लगाते हैं। लोक तथा निजी अधिकारों के संरक्षण के लिए यह आवश्यक है । इन अधिकारों का उद्देश्य ऐसे अति आवश्यक अधिकार जैसे प्राणों का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, वाक्य तथा अभिव्यक्ति का अधिकार आदि की घोषणा करना है कि यह अधिकार अलधनिय है । विधानमंडल में बदलते बहुमत के कारण इन अधिकारों पर कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा । यह अधिकार वोट के अधीन नहीं है तथा इन पर चुनाव के परिणाम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
mujhe कुछ समझ में नहीं आया इससे सरल आंसर है क्या
ReplyDelete