अपमान करना
क्या किसी का अपमान करना अपराध है ?
( धारा 504 )
भारतीय दंड संहिता की धारा 504 के तहत यदि कोई व्यक्ति किसी को अपशब्द कहकर या अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर उसे गुस्सा कर देता है, ताकि वह व्यक्ति गुस्से में कुछ कर बैठे और शांति भंग हो या गुस्से में वह कोई अपराध कर बैठे ,अपमान करने का अपराध करता है| अपमान किसी व्यक्ति को गुस्सा दिला कर शांति भंग करने के लिए उकसाने के उद्देश्य से किया जाता है|
उदाहरण
मुकेश एक मोटे व्यक्ति को 'मोटे गेंडे ' कहकर उसको गुस्सा दिला देता है| वह मोटा आदमी गुस्से में आकर आसपास रखी चीजों को तोड़ देता है| मुकेश ने उस मोटे व्यक्ति का अपमान करने का अपराध किया|
दंड का प्रावधान
अपमान करने का दंड 2 वर्ष तक का कारावास, जुर्माना या दोनों हो सकता है|
Comments
Post a Comment