कंप्यूटर / फोन द्वारा अश्लीलता का प्रचार करना
कंप्यूटर / फोन द्वारा अश्लीलता का प्रचार करना (द आई.टी.एक्ट 2000 की धारा 67,67- ए, 67- बी )
क्या कंप्यूटर ,फोन द्वारा अश्लीलता का प्रचार करना जुर्म है ?
आई.टी.एक्ट 2000 की धारा 67,67- ए, 67- बी के तहत यदि कोई व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के माध्यम से अश्लील सामग्री या बातें प्रचारित या प्रसारित करता है जिसका पढ़ने वाले या देखने वाले पर बुरा असर पड़ता है , तो वह अपराध करता है।
दंड का प्रावधान
3 वर्ष तक कारावास और 5 लाख रुपए तक जुर्माना
( दूसरी बार यही अपराध करने पर 5 वर्ष तक का कारावास और 10 लाख रुपए तक का जुर्माना होगा)
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार सेक्स क्रिया से संबंधित है तो दंड 5 वर्ष तक का कारावास और 5 लाख रुपए तक का जुर्माना।
( दूसरी बार यही अपराध करने पर 7 वर्ष का कारावास और 10 लाख रुपए तक का जुर्माना होगा)
यदि अपराध बच्चों के साथ सेक्स क्रिया से संबंधित है तो 5 वर्ष तक का कारावास और 5 लाख रुपए तक का जुर्माना।
( दूसरी बार यही अपराध करने पर 7 वर्ष तक का कारावास और 10 लाख रुपए तक का जुर्माना)
Comments
Post a Comment