समता का अधिकार
प्रश्न० अनुच्छेद 14 में किस मौलिक अधिकार की गारंटी दी गई है ?
उ० यह अनुच्छेद गारंटी देता है कि राज्य भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कानूनी क्षमता तथा समाज कानूनी सुरक्षा से वंचित नहीं करेगा।
प्रश्न० कानून के समक्ष समानता से क्या तात्पर्य है ?
उ० यह अभिव्यक्ति ब्रिटिश संविधान से ली गई है। इसका अर्थ है जन्म जाति या जन्म स्थान के अधिकार पर किसी भी विशेष अधिकार का नहीं होना तथा सभी व्यक्तियों और वर्ग देश का सम्मान कानूनी प्रणाली के विषय वस्तु रहेंगे। अन्य शब्दों में इसका मतलब है सभी सामान्य लोगों में कानून सामान होगा तथा समान रूप से लागू किया जाएगा। मुकदमा करने का तथा बचाव करने का अभियोजन लाने का अभियोजन से बचने का अधिकार सामान्य स्थिति में बिना लिंग जाति धर्म दौलत सामाजिक स्तर राजनीति भेदभाव के सभी नागरिकों को समान रूप से प्राप्त।
प्रश्न० कानून के द्वारा समाज सुरक्षा से क्या अभिप्राय है ?
उ० इसका मतलब है एक ऐसी स्थिति में कानून सबके साथ समान व्यवहार करेगा। अन्य शब्दों में किसी लोगों जो एक् सी परिस्थिति के हो उन्हें प्राप्त विशेषाधिकार तथा कानून द्वारा दी गई जिम्मेदारी में सम्मान गौर से देखा जाएगा। यह अभिव्यक्त अमेरिकी संविधान से ली गई है।
प्रश्न० बीएसएफ में 23 अप्रैल कानून के द्वारा सामान सुरक्षा से संबंधित नियम क्या है ?
उ० सामान्य स्थिति में व्यक्तित्व को एक समान देखा जाएगा तथा असमान व्यक्तियों को एक समान।
Comments
Post a Comment