Section 188 Contract Act 1872

 

Section 188 Contract Act 1872 in Hindi and English 



Section 188 Contract Act 1872 :Extent of agent's authority — An agent having an authority to do an act has authority to do every lawful thing which is necessary in order to do such act. An agent having an authority to carry on a business, has authority to do every lawful thing necessary for the purpose, or usually done in the course, of conducting such business.

Illustrations

(a) A is employed by B, residing in London, to recover at Bombay a debt due to B. A may adopt any legal process necessary for the purpose of recovering the debt, and may give a valid discharge for the same.

(b) A constitutes B his agent to carry on his business of a ship-builder. B may purchase timber and other materials, and hire workmen, for the purpose of carrying on the business.



Supreme Court of India Important Judgments And Case Law Related to Section 188 of Contract Act 1872 :

Harshad J. Shah & Anr vs L.I.C. Of India & Ors on 4 April, 1997

Lalit Kumar Jain vs Union Of India on 21 May, 2021

M/S. Dilawari Exporters vs M/S. Alitalia Cargo & Ors on 16 April, 2010



भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 की धारा 188 का विवरण :  -  अभिकर्ता के प्राधिकार का विस्तार -- किसी कार्य को करने का प्राधिकार रखने वाला अभिकर्ता हर ऐसी विधिपूर्ण बात करने का प्राधिकार रखता है जो ऐसा कार्य करने के लिए आवश्यक हो। किसी कारबार को चलाने का प्राधिकार रखने वाला अभिकर्ता हर ऐसी विधिपूर्ण बात करने का प्राधिकार रखता है जो ऐसे कारबार के संचालन के प्रयोजन के लिए आवश्यक हो या उसके अनुक्रम में प्राय: की जाती हो।

 दृष्टान्त

(क) 'ख', जो लन्दन में रहता है, अपने को शोध्य ऋण मुम्बई में वसूल करने के लिए 'क' को नियोजित करता है। ‘क’ उस ऋण को वसूल करने के प्रयोजनों के लिए आवश्यक कोई भी विधिक प्रक्रिया अपना सकेगा और उसके लिए विधिमान्य उन्मोचन दे सकेगा।

(ख) 'क' अपना पोत-निर्माता का कारबार चलाने के लिए 'ख' को अपना अभिकर्ता बनाता है। ‘ख’ उस कारबार को चलाने के लिए काष्ठ और अन्य सामग्री खरीद सकेगा और कर्मकारों को भाड़े पर रख सकेगा।


To download this dhara / Section of Contract Act in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.


Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India