Section 188 The Army Act, 1950

 

Section 188 The Army Act, 1950 in Hindi and English 



Section 188 The Army Act, 1950  :Fresh sentences after suspension. Where an offender, while a sentence on him is suspended under this Act, is sentenced for any other offence, then-

(a) if the further sentence is also suspended under this Act, the two sentences shall run concurrently;

(b) if the further sentence is for a period of three months or more and is not suspended under this Act, the offender shall also be committed to prison or military custody for the unexpired portion of the previous sentence, but both sentences shall run concurrently; and

(c) if the further sentence is for a period of less than three months and is not suspended under this Act, the offender shall be so committed on that sentence only, and the previous sentence shall, subject to any order which may be passed under section 186 or section 187, continue to be suspended.


Supreme Court of India Important Judgments And Case Law Related to Section 188 of The Army Act, 1950  :


सेना अधिनियम, 1950 की धारा 188 का विवरण :  - निलम्बन के पश्चात् नया दण्डादेश - जहां कि किसी अपराधी को उस समय के दौरान जब कि उसका दण्डादेश इस अधिनियम के अधीन निलम्बित है, किसी अन्य अपराध के लिए दण्डादिष्ट किया जाता है, वहां—

(क) यदि अतिरिक्त दण्डादेश भी इस अधिनियम के अधीन निलम्बित किया जाता है, तो वे दोनों दण्डादेश साथसाथ भोगे जाएंगे,

(ख) यदि अतिरिक्त दण्डादेश तीन मास या अधिक की कालावधि के लिए है और इस अधिनियम के अधीन निलम्बित नहीं किया जाता है, तो अपराधी पूर्ववर्ती दण्डादेश के अनवसित प्रभाग के लिए भी कारागार या सैनिक अभिरक्षा के सुपुर्द किया जाएगा, किन्तु दोनों दण्डादेश साथ-साथ भोगे जाएंगे, तथा

(ग) यदि अतिरिक्त दण्डादेश तीन मास से कम की कालावधि के लिए है और इस अधिनियम के अधीन निलम्बित नहीं किया जाता है, तो अपराधी केवल उसी दण्डादेश पर ऐसे सुपुर्द किया जाएगा और पूर्ववर्ती दण्डादेश, किसी ऐसे आदेश के अध्यधीन रहते हुए, जो धारा 186 या धारा 187 के अधीन पारित किया जाए, निलम्बित बना रहेगा।



To download this dhara / Section of Contract Act in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India