Section 98 The Army Act, 1950

 Section 98 The Army Act, 1950 in Hindi and English 



Section 98 The Army Act, 1950  :Provision for dependants of prisoner of war  m remitted deductions. In the case of all persons subject to this Act, being prisoners of war, whose pay and allowances have been forfeited under clause (h) of section 90 or clause (a) of section 91, but in respect of whom a remission has been made under section 97, it shall be lawful for proper provision to be made by the prescribed authorities out of such pay and allowances for any dependants of such persons, and any such remission shall in that case be deemed to apply only to the balance thereafter remaining of such pay and allowances.



Supreme Court of India Important Judgments And Case Law Related to Section 98 of The Army Act, 1950  :



सेना अधिनियम, 1950 की धारा 98 का विवरण :  - परिहारित कटौतियों में से युद्ध कैदी के आश्रितों के लिए उपबन्ध - इस अधिनियम के अध्यधीन के उन सब व्यक्तियों की दशा में, जो ऐसे युद्ध कैदी हैं जिनके वेतन और भत्ते धारा 90 के खण्ड (ज) या धारा 91 खण्ड (क) के अधीन समपहृत किए गए हैं किन्तु जिनकी बाबत धारा 97 के अधीन कोई परिहार किया गया है, यह विधिपूर्ण होगा कि विहित प्राधिकारियों द्वारा ऐसे व्यक्तियों के किन्हीं आश्रितों के लिए उचित उपबन्ध ऐसे वेतन और भत्तों से किया जाए और उस दशा में वह परिहार ऐसे वेतन और भत्तों में से ऐसा करने के पश्चात् जो कुछ बाकी बचे उतने को ही लागू समझा जाएगा।



To download this dhara / Section of Contract Act in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India