सकारात्मक कदम उठाने के लिए शक्ति
प्रश्न० क्या लोक हित मुकदमों में सरकार द्वारा की जाने वाली लापरवाही या अपने कार्य की अवहेलना करने पर न्यायालय विशेष निर्देश देकर सकारात्मक कार्यवाही करने में सक्षम है ?
उ० जी हाँ । एक लोक हित मामले में उच्चतम न्यायालय ने ठहराया की वह पी०डब्लू०डी अधिकरण को एक गरीब हरिजन बस्ती में सड़क निर्माण के लिए निर्देश दे सकता है । तथा सरकार को यह भी आदेशित किया जा सकता कि वह इस कार्य को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त 50,000/ रुपयों की राशि उपलब्ध कराएं।
Comments
Post a Comment