Section 35 Motor Vehicles Act,1988

 

Section 35 Motor Vehicles Act, 1988 in Hindi and English



Section 35 of MV Act 1988 :-  Power of Court to disqualify -- (1) Where any person holding a conductor's licence is convicted of an offence under this Act, the Court by which such person is convicted may, in addition to imposing any other punishment authorised by law, declare the person so convicted to be disqualified for such period as the Court may specify for holding a conductor's licence.

(2) The Court to which an appeal lies from any conviction of an offence under this Act may set aside or vary any order of disqualification made by the Court below, and the Court to which appeals ordinarily lie from such Court, may set aside or vary any order of disqualification made by that Court, notwithstanding that no appeal lies against the conviction in connection with which such order was made.



Supreme Court of India Important Judgments And Case Law Related to Section 35 of Motor Vehicles Act, 1988:

Guru Govekar vs Miss Filomena F. Lobo & Ors on 6 May, 1988

Municipal Board, Pushkar vs State Transport  on 21 November, 1962

Shivaji Dayanu Patil & Anr vs Smt. Vatschala Uttam More on 17 July, 1991



मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा 35 का विवरण :  -   न्यायालय की निरर्हित करने की शक्ति -- (1) जब कंडक्टर अनुज्ञप्ति को धारण करने वाला कोई व्यक्ति इस अधिनियम के अधीन किसी अपराध के लिए दोषसिद्ध किया गया है, तब वह न्यायालय, जिसने उसे दोषसिद्ध किया है, विधि द्वारा प्राधिकृत कोई अन्य दंड अधिरोपित करने के अतिरिक्त, उस व्यक्ति को, जो इस प्रकार दोषसिद्ध किया गया है, कोई कंडक्टर अनुज्ञप्ति धारण करने से उतनी अवधि के लिए, जितनी वह न्यायालय विनिर्दिष्ट करे, निरर्ह घोषित कर सकेगा ।

(2) वह न्यायालय जिसमें इस अधिनियम के अधीन अपराध के लिए हुई किसी दोषसिद्धि की अपील होती है, निचले न्यायालय द्वारा दिए गए निरर्हता के किसी आदेश को अपास्त कर सकेगा या उसमें परिवर्तन कर सकेगा, और वह न्यायालय, जिसमें मामूली तौर पर ऐसे न्यायालय से अपीलें होती हैं, उस न्यायालय द्वारा दिए गए निरर्हता के किसी आदेश को इस बात के होते हुए भी अपास्त कर सकेगा या उसमें परिवर्तन कर सकेगा कि उस दोषसिद्धि के विरुद्ध कोई अपील नहीं होती जिसके संबंध में वह आदेश दिया गया था ।



To download this dhara / Section of Motor Vehicle Act in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India