Section 78 Indian Evidence Act 1872

 


Section 78 Indian Evidence Act 1872 in Hindi and English 



Section 78 Evidence Act 1872 :Proof of other official documents -- The following public documents may be proved as follows :-

(1) Acts, orders or notifications of the Central Government in any of its departments, or of the Crown Representative or of any State Government or any department of any State Government--

by the records of the departments, certified by the heads of those departments respectively,

or by any document, purporting to be printed by order of any such Government or, as the case may be, of the Crown Representative;

(2) the proceedings of the Legislatures--

by the journals of those bodies respectively, or by published Acts or abstracts, or by copies purporting to be printed by order of the Government concerned;

(3) proclamations, orders or regulations issued by Her Majesty or by the Privy Council, or by any department of Her Majesty's Government--

by copies or extracts contained in the London Gazette, or purporting to be printed by the Queen's Printer;

(4) the acts of the Executive or the proceedings of the Legislature of a foreign country--

by journals published by their authority, or commonly received in that country as such, or by a copy certified under the seal of the country or sovereign, or by a recognition thereof in some Central Act;

(5) the proceedings of a municipal body in a State--

by a copy of such proceedings, certified by the legal keeper thereof, or by a printed book purporting to be published by the authority of such body;

(6) public documents of any other class in a foreign country--

by the original, or by a copy certified by the legal keeper thereof, with a certificate under the seal of a Notary Public, or of an Indian Consul or diplomatic agent, that the copy is duly certified by the officer having the legal custody of the original, and upon proof of the character of the document according to the law of the foreign country.




Supreme Court of India Important Judgments And Case Law Related to Section 78 Indian Evidence Act 1872:

Raja Ram Jaiswal vs State Of Bihar on 4 April, 1963

M/S. Transport Corporation Of vs M/S. Ganesh Ploytex Ltd on 24 September, 2014

Babu Rao Allias P.B. Samant vs Union Of India And Ors on 17 December, 1987

Namit Sharma vs Union Of India on 13 September, 2012

Badat And Co vs East India Trading Co on 10 May, 1963

Kalpana Mehta And Ors. vs Union Of India And Ors. on 9 May, 2018

Kartar Singh vs State Of Punjab on 11 March, 1994

State Through Inspector Of vs K. Narasimhachary on 7 October, 2005

Dr. (Mrs.) Vimal vs Bhaguji & Ors on 12 May, 1995

Jaswant Singh vs Gurdev Singh & Ors on 21 October, 2011



भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 की धारा 78 का विवरण :  -  अन्य शासकीय दस्तावेजों का सबूत -- निम्नलिखित लोक दस्तावेजें निम्नलिखित रूप से साबित की जा सकेंगी:-

(1) केन्द्रीय सरकार के किसी विभाग के, या क्राउन रिप्रेजेण्टेटिव के या किसी राज्य सरकार के, या किसी राज्य सरकार के किसी विभाग के कार्य, आदेश या अधिसूचनाएं--

उन विभागों के अभिलेखों द्वारा, जो क्रमशः उन विभागों के मुख्य पदाधिकारियों द्वारा प्रमाणित हैं, या किसी दस्तावेज द्वारा जो ऐसी किसी सरकार के या यथास्थिति क्राउन रिप्रेजेण्टेटिव के आदेश द्वारा मुद्रित हुई तात्पर्यित है;

(2) विधान मण्डलों की कार्यवाहियाँ--

क्रमशः उन निकायों के जर्नलों द्वारा या प्रकाशित अधिनियमों या संक्षिप्तियों द्वारा, या सम्पृक्त सरकार के आदेश द्वारा मुद्रित होना तात्पर्यित होने वाली प्रतियों द्वारा;

(3) हर मजेस्टी द्वारा या प्रिवी कौंसिल द्वारा या हर मजेस्टी की सरकार के किसी विभाग द्वारा निकाली गईं उद्घोषणाएं, आदेश या विनियम

लन्दन गजट में अंतर्विष्ट या क्वीन्स प्रिन्टर द्वारा मुद्रित होना तात्पर्यित होने वाली प्रतियों यां उद्धरणों द्वारा;

(4) किसी विदेश की कार्यपालिका के कार्य या विधान मण्डल की कार्यवाहियाँ--

उनके प्राधिकार से प्रकाशित, या उस देश में सामान्यत: इस रूप में गहीत, जर्नलों द्वारा, या उस देश या प्रभु की मुद्रा के अधीन प्रमाणित प्रति द्वारा, या किसी केन्द्रीय अधिनियम में उनकी मान्यता द्वारा;

(5) किसी राज्य के नगरपालिक निकाय की कार्यवाहियाँ--

ऐसी कार्यवाहियों की ऐसी प्रति द्वारा, जो उनके विधिक पालक द्वारा प्रमाणित है, या ऐसे निकाय के प्राधिकार से प्रकाशित हुई तात्पर्यित होने वाली किसी मुद्रित पुस्तक द्वारा;

(6) किसी विदेश की किसी अन्य प्रकार की लोक-दस्तावेजें--

मूल द्वारा या उसके विधिक पालक द्वारा प्रमाणित किसी प्रति द्वारा, जिस प्रति के साथ किसी नोटरी पब्लिक की, या भारतीय कौन्सल या राजनयिक अभिकर्ता की मुद्रा के अधीन यह प्रमाण-पत्र है कि वह प्रति मूल की विधिक अभिरक्षा रखने वाले ऑफिसर द्वारा सम्यक् रूप से प्रमाणित है, तथा उस दस्तावेज की प्रकृति उस विदेश की विधि के अनुसार साबित किए जाने पर।


To download this dhara / Section of Indian Evidence Act in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.


Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India