Section 195 Motor Vehicles Act, 1988

 

Section 195 Motor Vehicles Act, 1988 in Hindi and English



Section 195 of MV Act 1988 :- Imposition of minimum fine under certain circumstances -- (1) Whoever having been convicted of an offence under this Act or the rules made thereunder commits a similar offence on a second or subsequent occasion within three years of the commission of the previous offence, no court shall, except for reasons to be recorded by it in writing, impose on him a fine of less than one-fourth of the maximum amount of the fine imposable for such offence.

(2) Nothing in sub-section (1) shall be construed as restricting the power of the court from awarding such imprisonment as it considers necessary in the circumstances of the case not exceeding the maximum specified in this Act in respect of that offence.".



Supreme Court of India Important Judgments And Case Law Related to Section 195 of Motor Vehicles Act, 1988:

Rajasthan State Road Transport vs Smt. Poonam Pahwa And Ors on 9 July, 1997


मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा 195 का विवरण :  -  कतिपय परिस्थितियों में न्यूनतम जुर्माने का अधिरोपण -- (1) जो कोई इस अधिनियम या इसके अधीन बनाए गए नियमों के अधीन किसी अपराध के लिए दोषसिद्ध किए जाने पर वैसा ही अपराध, पूर्ववर्ती अपराध के किए जाने के तीन वर्ष के भीतर दूसरी बार या उसके पश्चात्वर्ती बार करेगा तो कोई न्यायालय ऐसे अपराध के लिए अधिरोपणीय जुर्माने की अधिकतम रकम के एक चौथाई से कम जुर्माना केवल उन कारणों से, जो उसके द्वारा लेखबद्ध किए जाएंगे, अधिरोपित करेगा, अन्यथा नहीं। 

(2) उपधारा (1) की किसी बात का यह अर्थ नहीं लगाया जाएगा कि वह ऐसा कारावास अधिनिर्णीत करने की न्यायालय की शक्ति को निर्बन्धित करती है जिसे वह मामले की परिस्थितियों में आवश्यक समझता है और जो उस अपराध की बाबत इस अधिनियम में विनिर्दिष्ट अधिकतम सीमा से अधिक नहीं है।" ।



To download this dhara / Section of Motor Vehicle Act in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.

Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India