Section 119 CrPC

 Section 119 CrPC in Hindi and English


Section 119 of CrPC 1973 :- 119. Commencement of period for which security is required - (1) If any person, in respect of whom an order requiring security is made under section 106 or section 117, is, at the time such order is made, sentenced to, or undergoing a sentence of, imprisonment, the period for which such security is required shall commence on the expiration of such sentence. 

(2) In other cases such period shall commence on the date of such order unless the Magistrate, for sufficient reason, fixes a later date.


Supreme Court of India Important Judgments And Case Law Related to Section 119 of Criminal Procedure Code 1973:

U.J.S. Chopra vs State Of Bombay on 25 March, 1955

Janata Dal vs H.S. Chowdhary And Ors. on 28 August, 1992


दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 119 का विवरण :  -  119. जिस अवधि के लिए प्रतिभूति अपेक्षित की गई है उसका प्रारंभ -- (1) यदि कोई व्यक्ति, जिसके बारे में प्रतिभूति की अपेक्षा करने वाला आदेश धारा 106 या धारा 117 के अधीन दिया गया है, ऐसा आदेश दिए जाने के समय कारावास के लिए दण्डादिष्ट है या दण्डादेश भुगत रहा है तो वह अवधि, जिसके लिए ऐसी प्रतिभूति की अपेक्षा की गई है, ऐसे दण्डादेश के अवसान पर प्रारंभ होगी। 

(2) अन्य दशाओं में ऐसी अवधि, ऐसे आदेश की तारीख से प्रारंभ होगी, जब तक कि मजिस्ट्रेट पर्याप्त कारण से कोई बाद की तारीख नियत न करे ।



To download this dhara / Section of CrPC in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India