Important Questions for PIL
प्रश्न० यदि याचिका में दिए गए अभियोगों को सिद्ध करने के लिए लोक हित मुकदमों में दिए गए साक्ष्य उपयुक्त ना हो तब क्या कोर्ट मामले की जांच कर उसके समक्ष रिपोर्ट पेश करने के लिए विशारदों को नियुक्त कर सकता है ?
उ० जि हाँ , कई मामलों में उच्चतम न्यायालय ने आयोग द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट को स्वीकृति कर आदेश जारी किए हैं और याचकों को स्थाई या अस्थाई राहत प्रदान की है ।
प्रश्न० कोर्ट द्वारा जांच के लिए किन लोगों की नियुक्ति आयोग में की जा सकती है ?
उ० समाज शास्त्रियों, वकीलों, अध्यापकों ,प्रोफेसरों, पत्रकारों, डॉक्टरों, कोट के अधिकारियों ,श्रम अधिकारियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की ।
प्रश्न० आयोग के खर्चे का भार किस पर है?
उ० अधिकतर मामलों में यह भार राज्य पर किया जाता है ।
Comments
Post a Comment