पुलिस लॉकअप में यत्रणा के विरूद्ध मामला
प्रश्न० इस मामले में क्या तथ्य उठाए गए थे ?
उ० 1983 शीला बरसे जो एक जानी मानी पत्रकार है उन्होंने उच्चतम न्यायालय को एक पत्र लिखते हुए मुंबई शहर की पुलिस लॉकअप में बंद महिला विचाराधीन बंदियों की अभिरक्षा में यंत्रणा के विरुद्ध शिकायत की ।
प्रश्न० इस मामले की जांच के लिए न्यायालय ने किसको नियुक्त किया?
उ० कोर्ट ने सुश्री अमरती देसाई जो निर्मला निकेतन समाज कार्य कालेज की अध्यक्ष थी उन्हें जांच के लिए नियुक्त किया ।
प्रश्न० इस रिपोर्ट के आधार पर उच्चतम न्यायालय ने क्या निर्णय जारी किए ?
उ० सुश्री देसाई की रिपोर्ट के आधार पर उच्चतम न्यायालय के बैन्च जिसमें न्यायमूर्ति भगवती, आर. एस. पाठक और एन. एन. सेन थे उन्होंने महाराष्ट्र राज्य सरकार को निर्देश जारी किए थे, वह पुलिस लॉकप में बंद व्यक्तियों को यंत्रणा तथा बुर -व्यवहार से संरक्षण प्रदान करें ।
Comments
Post a Comment