किशोर विचाराधीन कैदी के शीघ्र सुनवाई के लिए याचिका
प्रश्न० इस रिट याचिका में क्या कहा गया ?
उ० 1985 में शीला बसरे दायर की गई इस रिट याचिका में किशोरों के साथ अमानवीय व्यवहार को दर्शाया गया ।
प्रश्न० कोर्ट से क्या प्रार्थना की गई?
उ० इस याचिका में 1,400 बच्चे जो जेलों में बंद थे उनकी मुक्ति तथा किशोर विचाराधीन कैदियों के शीघ्र विचार हेतु प्रार्थना की गई | इस न्यायालय से समान बाल न्याय प्रणाली के लिए भी याचिका की गई ।
प्रश्न० इस मुकदमे द्वारा क्या किया गया ?
उ० इस मुकदमे का कारण बाल मामलों के प्रति समाज में चेतना उत्पन्न हुई तथा बाल न्याय संबंधी राजपत्र 1986 में पारित हुआ जिसमें किशोर तथा बाल अपराधियों से निपटने के लिए सभी राज्यों में समान कानून तथा नियम लागू करने के लिए कहा । बच्चों को जेलों से हटाकर गृह में रखने और उन्हें वहां शैक्षिक तथा सुविधा राज्य स्तर पर प्रदान करने का निर्णय भी लिया गया ।
Comments
Post a Comment