न्यायालय की गरिमा व प्रतिष्ठा को बचाने के लिए लोक हित मुकदमा
प्रश्न० यह लोक हित मुकदमा उच्चतम न्यायालय में किसने दायर किया ?
उ० बार एसोसिएशन के सदस्य व भारतीय न्यायाधीशों के गठजोड़ ने।
प्रश्न० इस याचिका में क्या मुद्दे उठाए गए ?
उ० 25 सितंबर 1989 नाडियाड के एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने वहां के ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को शराब पीकर कानून की अवमानना के अभियोग मैं उसे चिकित्सा जांच हेतु गिरफ्तार कर हाथों को मोटे रस्सी से बांध मारते हुए जानवरों की तरह खुले रास्ते से अस्पताल लेकर गया । इस घटना से देश में न्यायालयों की गरिमा व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई ।
प्रश्न० उच्चतम न्यायालय ने इस रिट याचिका पर क्या प्रतिक्रिया दिखाई ?
उ० न्यायालय ने 7 पुलिस अधिकारियों को अवमानना के नोटिस जारी किए । दोनों पक्षों में इस घटना के विषय में विवाद को देखकर न्यायालय ने इलाहाबाद उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को मामले की जांच के लिए नियुक्त किया और कहा कि वह न्यायालय के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करें। रिपोर्ट के आधार पर सातों पुलिस अधिकारियों को दोषी पाया गया और उन्हें अवमानना के लिए जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment