गुड्डू गुड्डलूर के कृषकों का मामला
प्रश्न० यह मामला किसने दायर किया ?
उ० यह लोग हित मुकदमा उच्चतम न्यायालय के तमिलनाडु राज्य के विरुद्ध एक स्थानीय एडवोकेट श्री एम. जे. चेरियन ने गुडलूर के किसानों की ओर से जो कई वर्षों से अपनी भूमि पर खेती कर रहे थे ने दायर किया था ।
प्रश्न० इसमें प्रार्थी ने क्या आरोप लगाए |
उ० प्रार्थी ने आरोप लगाया था कि उन लोगों को जो कई वर्षों से अपनी भूमि पर खेती कर रहे थे उन्हे राज्य के वन अधिनियम में अंतबिष्ट नैसगिॆॆक न्यायालय के सिद्धांतों का पालन न करते हुए बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा था। याचिका में कहा गया कि वह अधिकारी तथा पुलिस कर्मचारी गुडुलूर के उन कृष्को के साथ दुर्वव्हार कर रहे थे ।
प्रश्न० सुप्रीम कोर्ट ने क्या आदेश जारी किए ?
उ० उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया कि अगले आदेशों के जारी होने तक फसलों को हानि ना पहुंचायी जाए और ना ही गुडुलूर जिले के किसानों को बलात बेदखल किया जाए । अतः कोर्ट ने यह निर्देश जारी किए कि किसानों का भूमि के पट्टे संबंधी दावे की सक्षम अधिकरण द्वारा फिर से जांच की जाए । वह किसान जिन के दावे साबित न हुए हो वह मानवीय आधार पर प्रार्थना कर सकते हैं । न्यायालय ने यह आदेश भी दिया कि राज्य सरकार इस मामले की दयनीय स्थिति को समझे ।
Comments
Post a Comment