अनुच्छेद 32 के तहत सर्वोच्च न्यायालय किस सीमा तक अपनी शक्तियों का प्रयोग कर सकता है?
प्रश्न- अनुच्छेद 32 के तहत सर्वोच्च न्यायालय किस सीमा तक अपनी शक्तियों का प्रयोग कर सकता है?
उ० श्री राम फूडस एंड फर्टिलाइजर इंडस्ट्रीज के मामले के निर्णय के अनुसार अनुच्छेद 32 केवल कोर्ट को मौलिक अधिकारों को लागू करने हेतु निर्देश देने, आदेश देने या रित पारित करने के लिए ही सशक्त नहीं करता वरन यह कोर्ट को संवैधानिक रूप यह दायित्व सौंपा है कि वह लोगों के मौलिक अधिकारों को संरक्षण प्रदान करें और इस प्रयोजन से कोर्ट को सशक्त करता है तथा शक्ति प्रदान करता है कि वह मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए विभिन्न प्रकार के नए कदम उठा सके तथा राहत पहुंचाने के लिए नई नीतियां आरंभ कर सकें | इसी संवैधानिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए इस कोर्ट ने गरीब तथा असहाय जनता को न्याय प्रदान करने के लिए जिसे उसके मानव अधिकारों से वंचित कर दिया गया है और जिसके लिए स्वतंत्रता तथा मुक्ति का कोई अर्थ नहीं रह गया है उनके मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए विभिन्न नई पद्धतियां तथा नीतियां विकसित जाए |
Comments
Post a Comment