न्यायाधीशों के स्थानांतरण का मामला ।
प्रश्न न्यायाधीशों के स्थानांतरण के मामले में रिट याचिका किसने दायर किए ?
उ० उच्चतम न्यायालय में कार्य कर रहे कुछ अधिकारियों ने ।
प्रश्न० क्या वह लोग हित मैं मुकदमा था ?
उ० जी हाँ ।
प्रश्न० क्या न्यायालय ने कार्यरत अधिकारियों को अनुच्छेद 32 के तहत रिट याचिका दायर करने के अधिकार को मान्यता दी ?
उ० जी हां क्योंकि इस मुद्दे से न्यायालय प्रणाली की स्वतंत्रता पर प्रभाव पड़ रहा था जो जन हित से संबंध रखता था ।
प्रश्न० न्यायधीश भगवती ने इस मामले में क्या कहा ?
उ० हमारा यह मानना है कि जनता का कोई भी व्यक्ति सद्भावना पूर्ण रूप से संवैधानिक प्रावधानों को लागू करने हेतु कार्यवाही कर सकता है। ऐसी कार्यवाही जिसमें जनहित और जिससे जन हित मैं होने वाले कर्तव्य को न करने पर जनहानि पहुंचा सकती है या फिर कानून या संविधान के प्रावधानों को लागू करने संबंधित हो ऐसे कर्तव्यों के पालन हेतु कोई भी जिम्मेदार नागरिक सद्भावना पूर्ण रूप से न्यायिक निवारण पाने के लिए विधिक कार्यवाही कर सकता है। ऐसा संवैधानिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए और न्याय की स्थिति को लागू करने के लिए आवश्यक है।
Comments
Post a Comment