Section 7 The Factories Act, 1948

 

Section 7 The Factories Act, 1948 : 

Notice by occupier.—

(1) The occupier shall, at least fifteen days before he begins to occupy or use any premises as a factory, send to the Chief Inspector a written notice containing—

(a) the name and situation of the factory;

(b) the name and address of the occupier; 1[(bb) the name and address of the owner of the premises or building (including the precincts thereof) referred to in section 93;]

(c) the address to which communications relating to the factory may be sent;

(d) the nature of the manufacturing process—

(i) carried on in the factory during the last twelve months in the case of factories in existence on the date of the commencement of this Act; and

(ii) to be carried on in the factory during the next twelve months in the case of all factories; 2[(e) the total rated horse power installed or to be installed in the factory, which shall not include the rated horse power of any separate stand-by plant;]

(f) the name of the manager of the factory for the purposes of this Act;

(g) the number of workers likely to be employed in the factory;

(h) the average number of workers per day employed during the last twelve months in the case of a factory in existence on the date of the commencement of this Act;

(i) such other particulars as may be prescribed.

(2) In respect of all establishments which come within the scope of the Act for the first time, the occupier shall send a written notice to the Chief Inspector containing the particulars specified in sub-section (1) within thirty days from the date of the commencement of this Act.

(3) Before a factory engaged in a manufacturing process which is ordinarily carried on for less than one hundred and eighty working days in the year resumes working, the occupier shall send a written notice to the Chief Inspector containing the particulars specified in sub-section (1) 3[at least thirty days] before the date of the commencement of work.

(4) Whenever a new manager is appointed, the occupier shall send to the 4[Inspector a written notice and to the Chief Inspector a copy thereof] within seven days from the date on which such person takes over charge.

(5) During any period for which no person has been designated as manager of a factory or during which the person designated does not manage the factory, any person found acting as manager, or if no such person is found, the occupier himself, shall be deemed to be the manager of the factory for the purposes of this Act.



Supreme Court of India Important Judgments And Leading Case Law Related to Section 7 The Factories Act, 1948: 

J.K. Industries Limited Etc.Etc vs The Chief Inspector Of Factories  on 25 September, 1996

Kanpur Sugar Works Ltd vs State Of Bihar & Ors on 6 March, 1970

Balwant Rai Saluja & Anr Etc.Etc vs Air India Ltd.& Ors on 13 November, 2013

P.C. Aggarwala vs Payment Of Wages Inspector, M.P. on 26 September, 2005

Srikanta Datta Narasimharaja vs Enforcement Officer, Mysore on 4 May, 1993

Food Corporation Of India vs The Union Of India & Ors on 6 April, 1998

Uttaranchal Forest Development  vs Jabar Singh And Ors on 12 December, 2006

Regionl P.F.Commissioner vs Hooghly Mills Co.Ltd.& Ors on 18 January, 2012

Mcleod Russel India Limited vs Reg.Prov.Fund Comm.,Jalpaiguri on 2 July, 2014

Ardeshir H. Bhiwandiwala vs The State Of Bombay on 27 January, 1961



कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 7 का विवरण - 

अधिष्ठाता द्वारा सूचना-(1) अधिष्ठाता, किसी परिसर का कारखाने के रूप में अधिष्ठान या प्रयोग आरम्भ करने से कम-से-कम पन्द्रह दिन पूर्व, मुख्य निरीक्षक को एक लिखित सूचना भेजेगा जिसमें निम्नलिखित बातें अन्तर्विष्ट होंगी- 

(क) कारखाने का नाम और अवस्थिति; 

(ख) अधिष्ठाता का नाम और पता;

 [(खख) परिसर और भवन के (जिसके अन्तर्गत उसकी प्रसीमाएं भी है) धारा 93 में निर्दिष्ट स्वामी का नाम और पता;]

(ग) वह पता जिस पर कारखाने से सम्बद्ध संसूचनाएं भेजी जा सकेंगी; 

(घ) उस विनिर्माण प्रक्रिया का स्वरूप जो- 

(i) इस अधिनियम के प्रारम्भ होने की तारीख को विद्यमान कारखानों की दशा में पिछले बारह मास के दौरान कारखाने में चलाई गई हो; और 

(ii) सब अन्य कारखानों की दशा में अगले बारह मासों के दौरान कारखाने में चलाई जाने वाली हो; 

 [(ङ) कारखाने में स्थापित की जाने वाली कुल निर्धारित अश्व शक्ति जिसमें आपातोपयोगी किसी पृथक् संयंत्र की निर्धारित अश्व शक्ति सम्मिलित नहीं की जाएगी;]

(च) इस अधिनियम के प्रयोजनों के लिए कारखाने के प्रबन्धक का नाम;  

(छ) उतने कर्मकारों की संख्या जितनों के कारखानों में नियोजित किए जाने की सम्भाव्यता हो; 

(ज) इस अधिनियम के प्रारम्भ होने की तारीख को विद्यमान कारखाने की दशा में पिछले बारह मासों के दौरान प्रतिदिन नियोजित कर्मकारों की औसत संख्या; 

(झ) ऐसी अन्य विशिष्टियां जो विहित की जाएं । 

(2) ऐसे सब स्थापनों के सम्बन्ध में जो प्रथम बार इस अधिनियम की परिधि में आते हैं, अधिष्ठाता इस अधिनियम के प्रारम्भ की तारीख से  [तीस दिन के भीतर] मुख्य निरीक्षक को एक लिखित सूचना भेजेगा, जिसमें उपधारा (1) में विनिर्दिष्ट विशिष्टियां होंगी ।

(3) ऐसे विनिर्माण प्रक्रिया में, जो मामूली तौर पर वर्ष में एक सौ अस्सी काम के दिनों से कम के लिए चलाई जाती हैं, लगे हुए कारखाने द्वारा काम पुनः आरम्भ करने से पूर्व अधिष्ठाता काम के प्रारम्भ होने की तारीख से 5[कम से कम तीस दिनट] पूर्व मुख्य निरीक्षक को एक लिखित सूचना भेजेगा जिसमें उपधारा (1) में विशिष्टियां होंगी । 

(4) जब कभी नया प्रबन्धक नियुक्त किया जाए तब अधिष्ठाता उस तारीख से जिसको ऐसा व्यक्ति भार ग्रहण करे, सात दिन के अन्दर  [निरीक्षक को लिखित सूचना और मुख्य निरीक्षक को उसकी एक प्रतिलिपि] भेजेगा । 

(5) किसी ऐसी कालावधि के दौरान जिसमें कोई व्यक्ति कारखाने का प्रबन्धक पदाभिहित नहीं किया गया है या जिसके दौरान पदाभिहित व्यक्ति कारखाने का प्रबंध नहीं करता है, कोई व्यक्ति जो प्रबंधक के रूप में काम करता हुआ पाया जाए या यदि कोई ऐसा व्यक्ति न पाया जाए तो अधिष्ठाता स्वयं, इस अधिनियम के प्रयोजनों के लिए कारखाने का प्रबन्धक समझा जाएगा ।



To download this dhara / Section of  The Factories Act, 1948 in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.


Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India