Section 28 The Factories Act, 1948

 Section 28 The Factories Act, 1948 : 

Hoists and lifts.—

(1) In every factory—

(a) every hoist and lift shall be—

(i) of good mechanical construction, sound material and adequate strength;

(ii) properly maintained, and shall be thoroughly examined by a competent person at least once in every period of six months, and a register shall be kept containing the prescribed particulars of every such examination;

(b) every hoistway and liftway shall be sufficiently protected by an enclosure fitted with gates, and the hoist or lift and every such enclosure shall be so constructed as to prevent any person or thing from being trapped between any part of the hoist or lift and any fixed structure or moving part;

(c) the maximum safe working load shall be plainly marked on every hoist or lift, and no load greater than such load shall be carried thereon;

(d) the cage of every hoist or lift used for carrying persons shall be fitted with a gate on each side from which access is afforded to a landing;

(e) every gate referred to in clause (b) or clause (d) shall be fitted with interlocking or other efficient device to secure that the gate cannot be opened except when the cage is at the landing and that the cage cannot be moved unless the gate is closed.

(2) The following additional requirements shall apply to hoists and lifts used for carrying persons and installed or reconstructed in a factory after the commencement of this Act, namely:—

(a) where the cage is supported by rope or chain, there shall be at least two ropes or chains separately connected with the cage and balance weight, and each rope or chain with its attachments shall be capable of carrying the whole weight of the cage together with its maximum load;

(b) efficient devices shall be provided and maintained capable of supporting the cage together with its maximum load in the event of breakage of the ropes, chains or attachments;

(c) an efficient automatic device shall be provided and maintained to prevent the cage from over-running.

(3) The Chief Inspector may permit the continued, use of a hoist of lift installed in a factory before the commencement of this Act which does not fully comply with the provisions of sub-section (1) upon such conditions for ensuring safety as he may think fit to impose.

(4) The State Government may, if in respect of any class or description of hoist or lift, it is of opinion that it would be unreasonable to enforce any requirement of sub-sections (1) and (2), by order direct that such requirement shall not apply to such class or description of hoist or lift. 1[Explanation.—For the purposes of this section, no lifting machine or appliance shall be deemed to be a hoist or lift unless it has a platform or cage, the direction or movement of which is restricted by a guide or guides.]



Supreme Court of India Important Judgments And Leading Case Law Related to Section 28 The Factories Act, 1948: 

Gammon India Ltd. Etc. Etc vs Union Of India & Ors. Etc on 20 March, 1974

Mangalore Ganesh Beedi Works Etc.vs Union Of India Etc on 31 January, 1974

Hindalco Industries Ltd vs Association Of Engineering  on 14 March, 2008



कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 28 का विवरण - 

उत्तोलक और उत्थापक-(1) प्रत्येक कारखाने में- 

(क) हर उत्तोलक और उत्थापक-

(i) समुचित यांत्रिक सन्निर्माण, ठोस सामग्री और पर्याप्त सामर्थ्य का होगा, 

(ii) उचित रूप से अनुरक्षित होगा और प्रत्येक छह मास की कालावधि में कम से कम एक बार सक्षम व्यक्ति द्वारा पूर्णरूप से परीक्षित किया जाएगा और प्रत्येक ऐसी परीक्षा की विहित विशिष्टियां एक रजिस्टर में रखी जाएंगी; 

(ख) प्रत्येक उत्तोलक मार्ग और उत्थापक मार्ग ऐसे बाड़े से संरक्षित होगा जिस पर फाटक होंगे तथा उत्तोलक या उत्थापक और प्रत्येक ऐसा बाड़ा इस प्रकार का बना होगा कि कोई व्यक्ति या चीज उस उत्तोलजक या उत्थापक के किसी मार्ग तथा किसी स्थिर संरचना या गतिमान भाग के बीच न फंसने पाए; 

(ग) अधिकतम सुवहनीय भाग प्रत्येक उत्तोलक या उत्थापक पर स्पष्ट रूप से अंकित होगी और ऐसे भार से अधिक भार उस पर नहीं ले जाया जाएगा; 

(घ) व्यक्तियों को ले जाने के लिए प्रयुक्त प्रत्येक उत्तोलक या उत्थापक के पिंजर के हर ओर एक फाटक होगा जिससे उतरने के लिए मार्ग मिले; 

(ङ) खण्ड (ख) या खण्ड (घ) में निर्दिष्ट प्रत्येक फाटक अंतःपाशी या ऐसे अन्य कारगार साधन से युक्त होगा जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि फाटक तब तक नहीं खुलेगा जब तक पिंजर उतरने के स्थान पर न हो और पिंजर तक तब चालित नहीं किया जा सकेगा जब तक फाटक बन्द न हो जाए ।

(2) व्यक्तियों को ले जाने के लिए प्रयुक्त और इस अधिनियम के प्रारंभ के पश्चात् किसी कारखाने में प्रतिष्ठापित या पुनः सन्निर्मित उत्तोलकों और उत्थापकों के बारे में निम्नलिखित अतिरिक्त अपेक्षाएं लागू होंगी, अर्थात्-

(क) जहां पिंजर रस्सी या जंजीर से समर्थित हो वहां कम से कम दो रस्सियां या जंजीरें होंगी जो पिंजर और संतुलन वजन के साथ पृथक् रूप से जुड़ी होंगी और अपने संलग्नकों सहित प्रत्येक रस्सी या जंजीर, पिंजर के सम्पूर्ण वजन को उसके अधिकतम भार के सहित ले जाने के लिए समर्थ होगी; 

(ख) ऐसे कारगर साधनों की व्यवस्था की जाएगी और उन्हें अनुरक्षित रखा जाएगा जो रस्सियों, जंजीरों या संलग्नकों के टूट जाने की दशा में पिंजर को उसके अधिकतम भार सहित आलम्ब दे सकें;

(ग) पिंजर को सीमा से आगे निकल जाने से रोकने के लिए कारगर स्वचालित युक्ति की व्यवस्था की जाएगी और उसे बनाए रखा जाएगा । 

(3) मुख्य निरीक्षक, इस अधिनियम के प्रारंभ होने से पूर्व किसी कारखाने में प्रतिष्ठापित ऐसे उत्तोलक या उत्थापक का, जो उपधारा (1) के उपबन्धों की पूर्णतः पूर्ति नहीं करता, प्रयोग करते रहने की अनुज्ञा, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसी शर्तों पर दे सकेगा जैसी अधिरोपित करना वह ठीक समझे ।

(4) यदि किसी वर्ग या प्रकार के उत्तोलक या उत्थापक के बारे में राज्य सरकार की यह राय है कि उपधारा (1) और उपधारा (2) की किसी अपेक्षा को प्रवृत्त करना अयुक्तियुक्त होगा तो वह आदेश द्वारा निदेश दे सकेगी कि ऐसी अपेक्षा ऐसे वर्ग या प्रकार के प्रत्येक उत्तोलक या उत्थापक को लागू नहीं होगी । 

 [स्पष्टीकरण-इस धारा के प्रयोजनों के लिए, किसी उत्थापक यंत्र या साधित्र को तब तक उत्तोलक या उत्थापक नहीं समझा जाएगा जब तक उसमें कोई ऐसा मंच या पिंजर न हो जिसकी दिशा या गतिशीलता गाइड या गाइडों द्वारा निर्बंधित हो ।]



To download this dhara / Section of  The Factories Act, 1948 in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.

Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India