Section 41B The Factories Act, 1948
Section 41B The Factories Act, 1948 :
Compulsory disclosure of information by the occupier.—
(1) The occupier of every factory involving a hazardous process shall disclose in the manner prescribed all information regarding dangers, including health hazards and the measures to overcome such hazards arising from the exposure to or handling of the materials or substances in the manufacture, transportation, storage and other processes, to the workers employed in the factory, the Chief Inspector, the local authority within whose jurisdiction the factory is situate and the general public in the vicinity.
(2) The occupier shall, at the time of registering the factory involving a hazardous process, lay down a detailed policy with respect to the health and safety of the workers employed therein and intimate such policy to the Chief Inspector and the local authority and, thereafter, at such intervals as may be prescribed, inform the Chief Inspector and the local authority of any change made in the said policy.
(3) The information furnished under sub-section (1) shall include accurate information as to the quantity, specifications and other characteristics of wastes and the manner of their disposal.
(4) Every occupier shall, with the approval of the Chief Inspector, draw up an on-site emergency plan and detailed disaster control measures for his factory and make known to the workers employed therein and to the general public living in the vicinity of the factory the safety measures required to be taken in the event of an accident taking place.
(5) Every occupier of a factory shall,—
(a) if such factory engaged in a hazardous process on the commencement of the Factories (Amendment) Act, 1987, within a period of thirty days of such commencement; and
(b) if such factory proposes to engage in a hazardous process at any time after such commencement, within a period of thirty days before the commencement of such process, inform the Chief Inspector of the nature and details of the process in such form and in such manner as may be prescribed.
(6) Where any occupier of a factory contravenes the provisions of sub-section (5), the licence issued under section 6 to such factory shall, notwithstanding any penalty to which the occupier of factory shall be subjected to under the provisions of this Act, be liable for cancellation.
(7) The occupier of a factory involving a hazardous process shall, with the previous approval of the Chief Inspector, lay down measures for the handling, usage, transportation and storage of hazardous substances inside the factory premises and the disposal of such substances outside the factory premises and publicise them in the manner prescribed among the workers and the general public living in the vicinity.
Supreme Court of India Important Judgments And Leading Case Law Related to Section 41B The Factories Act, 1948:
Law Society Of India vs Fertilizers And Chemicals on 14 February, 1994
Kerala High Court
Mangesh G. Salodkar vs Monsanto Chemicals Of India Ltd. on 13 July, 2006
Bombay High Court
P.Ravichandran vs State Represented By on 17 July, 2014
Madras High Court
Bhadrachalam Paper Boards vs Union Of India (Uoi), Through on 13 November, 1995
Andhra High Court
Wimco Ltd. And Ors. vs Union Of India (Uoi) And Ors. on 30 March, 1994
Gauhati High Court
A.K.Mukherjee vs State Of Bihar & Anr. on 23 March, 2012
Jharkhand High Court
Shri Abhay Jain vs The State Of Madhya Pradesh on 7 March, 2018
Madhya Pradesh High Court
कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 41ख का विवरण -
अधिष्ठाता द्वारा जानकारी का अनिवार्य प्रकटीकरण-(1) ऐसे प्रत्येक कारखाने का, जिसमें कोई परिसंकटमय प्रक्रिया अन्तर्वलित है, अधिष्ठाता, स्वास्थ्य संबंधी परिसंकट सहित खतरों से संबंधित सभी जानकारी और विनिर्माण, परिवहन, भंडारकरण और अन्य प्रक्रियाओं में ही सामग्रियों या पदार्थों को खुला छोड़ने या उनकी उठाई-धराई से उद्भूत ऐसे परिसंकटों पर काबू पाने के उपाय विहित रीति से कारखाने में नियोजित कर्मकारों, मुख्य निरीक्षक, उस स्थानीय प्राधिकारी, जिसकी अधिकारिता के भीतर कारखाना स्थित है और आस-पास के जनसाधारण को प्रकट करेगा ।
(2) अधिष्ठाता, उस कारखाने का, जिसमें कोई परिसंकटमय प्रक्रिया अन्तर्वलित है, रजिस्ट्रीकरण करने के समय उसमें नियोजित कर्मकारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की बाबत एक विस्तृत नीति अधिकथित करेगा और ऐसी नीति के बारे में मुख्य निरीक्षक तथा स्थानीय प्राधिकारी को संसूचित करेगा और उसके पश्चात्, ऐसे अन्तरालों पर जो विहित किए जाएं, उक्त रीति में किए गए किसी परिवर्तन के बारे में मुख्य निरीक्षक और स्थानीय प्राधिकारी को सूचित करेगा ।
(3) उपधारा (1) के अधीन दी गई जानकारी में अपशिष्टों की मात्रा, विनिर्देश और अन्य लक्षण तथा उनके व्ययन की रीति के बारे में ठीक-ठीक जानकारी सम्मिलित होगी ।
(4) प्रत्येक अधिष्ठाता, मुख्य निरीक्षक के अनुमोदन से, स्थल संबंधी आपात योजना तैयार करेगा और अपने कारखाने के लिए विस्तृत संकट नियंत्रण उपाय करेगा तथा किसी दुर्घटना होने की दशा में किए जाने के लिए अपेक्षित सुरक्षा उपायों को उसमें नियोजित कर्मकारों और कारखाने के आस-पास रहने वाले जनसाधरण की जानकारी में लाएगा ।
(5) कारखाने का प्रत्येक अधिष्ठाता,-
(क) यदि ऐसा कारखाना, कारखाना (संशोधन) अधिनियम, 1987 के प्रारम्भ पर, परिसंकटमय प्रक्रिया में लगा हुआ है तो ऐसे प्रारम्भ से तीस दिन की अवधि के भीतर; और
(ख) यदि ऐसा कारखाना ऐसे प्रारम्भ के पश्चात् किसी समय परिसंकटमय प्रक्रिया में लगना चाहता है तो ऐसी प्रक्रिया के प्रारम्भ से पूर्व तीस दिन की अवधि के भीतर,
मुख्य निरीक्षक को प्रक्रिया की प्रकृति और ब्यौरों के बारे में ऐसे प्ररूप और ऐसी रीति से, जो विहित की जाए, सूचित करेगा ।
(6) जहां कारखाने का कोई अधिष्ठाता उपधारा (5) के उपबंधों का उल्लंघन करता है वहां ऐसे कारखाने को धारा 6 के अधीन दी गई अनुज्ञप्ति, ऐसी किसी शास्ति के होते हुए भी, जो कारखाने के अधिष्ठाता पर इस अधिनियम के उपबंधों के अधीन अधिरोपित की जा सकती है, रद्द किए जाने के दायित्व के अधीन होगी ।
(7) किसी ऐसे कारखाने का, जिसमें परिसंकटमय प्रक्रिया अन्तर्वलित है, अधिष्ठाता, मुख्य निरीक्षक के पूर्व अनुमोदन से, कारखाना परिसर के भीतर परिसंकटमय पदार्थों की उठाई-धराई, प्रयोग, परिवहन, भंडारकरण, तथा कारखाना परिसर के बाहर ऐसे पदार्थों के व्ययन के लिए उपाय अधिकथित करेगा और उनका कर्मकारों तथा आस-पास रहने वाले जनसाधरण के बीच, विहित रीति से, प्रचार करेगा ।
To download this dhara / Section of The Factories Act, 1948 in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.
Comments
Post a Comment