Section 37 The Factories Act, 1948
Section 37 The Factories Act, 1948 :
Explosive or inflammable dust, gas, etc.—
(1) Where in any factory any manufacturing process produces dust, gas, fume or vapour of such character and to such extent as to be likely to explode on ignition, all practicable measure shall be taken to prevent any such explosion by—
(a) effective enclosure of the plant or machinery used in the process;
(b) removal or prevention of the accumulation of such dust, gas, fume or vapour;
(c) exclusion or effective enclosure of all possible sources of ignition.
(2) Where in any factory the plant or machinery used in a process such as is referred to in sub-section (1) is not so constructed as to withstand the probable pressure which such an explosion as aforesaid would produce, all practicable measures shall be taken to restrict the spread and effects of the explosion by the provision in the plant or machinery of chokes, baffles, vents or other effective appliances.
(3) Where any part of the plant or machinery in a factory contains any explosive or inflammable gas or vapour under pressure greater than atmospheric pressure, that part shall not be opened except in accordance with the following provisions, namely:—
(a) before the fastening of any joint of any pipe connected with the part or the fastening of the cover of any opening into the part is loosened, any flow of the gas or vapour into the part of any such pipe shall be effectively stopped by a stop-valve or other means;
(b) before any such fastening as aforesaid is removed, all practicable measures shall be taken to reduce the pressure of the gas or vapour in the part or pipe to atmospheric pressure;
(c) where any such fastening as aforesaid has been loosened or removed effective measures shall be taken to prevent any explosive or inflammable gas or vapour from entering the part or pipe until the fastening has been secured, or the case may be, securely replaced: Provided that the provisions of this sub-section shall not apply in the case of plant or machinery installed in the open air.
(4) No plant, tank or vessel which contains or has contained any explosive or inflammable substance shall be subjected in any factory to any welding, brazing, soldering or cutting operation which involves the application of heat unless adequate measures have first been taken to remove such substance and any fumes arising therefrom or to render such substance and fumes non-explosive or non-inflammable, and no such substance shall be allowed to enter such plant, tank or vessel after any such operation until the metal has cooled sufficiently to prevent any risk of igniting the substance.
(5) The State Government may by rules exempt, subject to such conditions as may be prescribed, any factory or class or description of factories from compliance with all or any of the provisions of this section.
Supreme Court of India Important Judgments And Leading Case Law Related to Section 37 The Factories Act, 1948:
Mangalore Ganesh Beedi Works Etc. vs Union Of India Etc on 31 January, 1974
Subir Bose vs Inspector Of Factories on 24 September, 2019
Delhi Cloth & General Mills Co. Ltd vs Chief Commissioner, Delhi & Ors on 11 September, 1969
Gammon India Ltd. Etc. Etc vs Union Of India & Ors. Etc on 20 March, 1974
कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 37 का विवरण -
विस्फोटक या ज्वलनशील धूल, गैस आदि-(1) जहां किसी कारखाने में, किसी विनिर्माण प्रक्रिया से इस प्रकार की और इतनी धूल, गैस, धूम या वाष्प पैदा होती है कि उसके ज्वलन से विस्फुटित होने की सम्भाव्यता हो, वहां ऐसे किसी विस्फोट को रोकने के लिए सब साध्य उपाय निम्नलिखित रूप से किए जाएंगे-
(क) प्रक्रिया में प्रयुक्त संयंत्र या मशीनरी का प्रभावी आवेष्टन;
(ख) ऐसी धूल, गैस, धूम या वाष्प के संचय को हटाना या निवारित करना;
(ग) ज्वलन के सब संभव स्रोतों का अपवर्जन या प्रभावी आवेष्टन ।
(2) जहां किसी कारखाने में उपधारा (1) में निर्दिष्ट जैसी प्रक्रिया में प्रयुक्त संयंत्र या मशीनरी ऐसे सन्निर्मित नहीं है कि वह ऐसे दबाव को सहन कर सके जैसा कि यथापूर्वोक्त विस्फोट से पैदा हो सकता है वहां उस संयंत्र या मशीनरी में चौक, व्यारोध, निकास या अन्य प्रभावी साधित्रों की व्यवस्था करके विस्फोट के फैलाव और प्रभाव को रोकने के लिए सब साध्य उपाय किए जाएंगे ।
(3) जहां किसी कारखाने के संयंत्र या मशीनरी के किसी भाग में कोई विस्फोटक या ज्वलनशील गैस या वाष्प ऐसे दाब के अधीन है जो वायुमंडलीय दाब से अधिक है, वहां उस भाग को निम्न उपबन्धों के अनुसार खोलने के सिवाय नहीं खोला जाएगा,अर्थात् :-
(क) उस भाग से जुड़े पाइप के किसी जोड़ के कसाव को या उस भाग में के किसी विवर के ढक्कन के कसाव को ढीला करने से पूर्व उस भाग या ऐसे किसी पाइप में गैस या वाष्प के प्रवाह को स्टाप वाल्व या अन्य साधनों से प्रभाव पूर्णतया रोक दिया जाएगा;
(ख) यथापूर्वोक्त किसी कसाव को हटाने से पूर्व उस भाग या पाइप में गैस या वाष्प के दाब को वायुमंडलीय दाब तक घटा देने के लिए सब साध्य उपाय किए जाएंगे;
(ग) जहां यथापूर्वोक्त किसी कसाव को ढीला किया गया या हटाया गया है, वहां कसाव के कस दिए जाने या, यथास्थिति, पक्के तौर से प्रतिस्थापित कर दिए जाने तक उस भाग या पाइप में किसी विस्फोटक या ज्वलनशील गैस या वाष्प के प्रवेश को रोकने के लिए कारगर उपाय किए जाएंगे :
परन्तु इस उपधारा के उपबन्ध खुली हवा में स्थापित संयंत्र या मशीनरी को लागू नहीं होंगे ।
(4) किसी संयंत्र, टंकी या पात्र में जिसमें कोई विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ है या रह चुका है, किसी कारखाने में वैल्ड करने, पीतल का टांका लगाने, टांका लगाने या काटने की कोई प्रक्रिया जिसमें ऊष्मा का प्रयोग अन्तर्वलित है, तब तक न की जाएगी जब तक कि ऐसे पदार्थ को और उससे उद्भूत होने वाले किन्हीं धूमों को हटाने के लिए या ऐसे पदार्थ और धूमों को अविस्फोटक और अज्वलनशील बनाने के लिए यथायोग्य उपाय पहले न कर दिए गए हों और किसी ऐसे पदार्थ को ऐसे संयंत्र, टंकी या पात्र में ऐसी प्रक्रिया के पश्चात् तब तक प्रविष्ट न होने दिया जाएगा जब तक कि धातु इतनी पर्याप्त ठंडी न हो गई हो कि उससे पदार्थ के प्रज्वलन की कोई जोखिम न रह जाए ।
(5) राज्य सरकार नियमों द्वारा, ऐसी शर्तों के अध्यधीन, जो विहित की जाएं, किसी कारखाने या किसी वर्ग या प्रकार के कारखानों को इस धारा के उपबन्धों में से सब या किसी के अनुपालन से छूट दे सकेगी ।
To download this dhara / Section of The Factories Act, 1948 in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.
Comments
Post a Comment