बाल श्रम पर राष्ट्रीय नीति
बाल श्रम की समस्या से निपटने के लिए एक कार्य योजना के लिए 1987 में बाल श्रम पर एक राष्ट्रीय नीति का निर्माण किया गया इस नीति के अनुसरण में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना एनसीएलपी 1988 में शुरू की गई थी ताकि कार्यरत बच्चों का पुनर्वास किया जा सके यह योजना सर्वप्रथम खतरनाक व्यवसाय एवं प्रक्रियाओं में कार्यरत बच्चों के पुनर्वास पर एक फोकस के साथ परिमाण उपागम के अधिकार पर बल देती है खतरनाक व्यवसाय में कार्यरत बच्चों को निकाल कर उन्हें विशेष विद्यालय में रखा जाएगा और उन्हें विद्यालय प्रणाली की मुख्य धारा में लाने के लिए सक्षम बनाया जाएगा
इस नीति के उद्देश्य नीचे दिए गए हैं
बाल श्रम कानून एवं अन्य श्रम कानूनों को कड़ाई से लागू करने के लिए वैधानिक कार्य योजना
बाल श्रम के उच्च केंद्र वाले क्षेत्रों में कार्यशील बच्चों के कल्याण हेतु परियोजनाओं के आरंभ के लिए कार्यवाही की परियोजना आधारित योजना
जहां भी संभव हो वहां काम करने वाले बच्चों की लाभान्वित करने के लिए सामान्य विकास कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्र एवं अभिसरण
इस नीति के उद्देश्य नीचे दिए गए हैं
बाल श्रम कानून एवं अन्य श्रम कानूनों को कड़ाई से लागू करने के लिए वैधानिक कार्य योजना
बाल श्रम के उच्च केंद्र वाले क्षेत्रों में कार्यशील बच्चों के कल्याण हेतु परियोजनाओं के आरंभ के लिए कार्यवाही की परियोजना आधारित योजना
जहां भी संभव हो वहां काम करने वाले बच्चों की लाभान्वित करने के लिए सामान्य विकास कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्र एवं अभिसरण
Comments
Post a Comment