Constitutional Supremacy | संविधान की सर्वोच्चता

संविधान की सर्वोच्चता
भारत का संविधान सर्वोच्च है । क्योंकि सरकार के सभी अंग कार्यपालिका विधायिका एवं न्यायपालिका इसी से अपनी शक्तियां प्राप्त करते हैं । ब्रिटेन में संसद की सर्वोच्चता स्थापित की गई है । संसद द्वारा बनाए गई विधि को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है । अमेरिकी संविधान में न्यायपालिका सर्वोच्च वह संसद द्वारा बनाई गई विधि को संविधान के अनुरूप न होने पर इसमें धनिक घोषित कर सकती है । किंतु भारत में संविधान को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है । भारत में शक्ति के स्रोत के रूप में संविधान सर्वोच्च है ।

In India our constitution is Supreme while in Britain Parliament is supreme we believe in constitutional supremacy while British system is of parliamentary supremacy.

Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India