माइनर और मेजर एक्ट
माइनर और मेजर एक्ट
कानून की लंबाई चौड़ाई के आधार पर कानून को दो भागों में बांटा गया है- पहला मेजर एक्ट और दूसरा माइनर एक्ट।
मेजर एक्ट में बड़े कानून आते हैं जैसे भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, सिविल प्रक्रिया संहिता, हिंदू कानून, मुस्लिम कानून आदि। माइनस एक्स में छोटे एवं संक्षिप्त कानून आते हैं जैसे- भारतीय पागलपन अधिनियम 1912, मोटर वाहन अधिनियम 1988, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 आदि।
माइनर एक्ट में धाराएं बहुत कम होती हैं और यह किसी छोटे से मामले का प्रावधान करती हैं। इन कानूनों का दायरा बहुत कम होता है। उदाहरण के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986। इसके द्वारा केवल उपभोक्ताओं से संबंधी मामलों का निपटारा किया जाता है।
मेजर एक्ट में बहुत सारी धाराएं एवं प्रावधान दिए होते हैं। उदाहरण के लिए दंड प्रक्रिया संहिता- इसमें सभी प्रकार के आपराधिक मामलों की सुनवाई की प्रक्रिया का वर्णन किया जाता है।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete