Section 47 The Factories Act, 1948

 Section 47 The Factories Act, 1948 : 

Shelters, rest rooms and lunch rooms.—

(1) In every factory wherein more than one hundred and fifty workers are ordinarily employed, adequate and suitable shelters or rest rooms and a suitable lunch room, with provision for drinking water, where workers can eat meals brought by them, shall be provided and maintained for the use of the workers: Provided that any canteen maintained in accordance with the provisions of section 46 shall be regarded as part of the requirements of this sub-section: Provided further that where a lunch room exists no worker shall eat any food in the work room.

(2) The shelters or rest rooms or lunch rooms to be provided under sub-section (1) shall be sufficiently lighted and ventilated and shall be maintained in a cool and clean condition.

(3) The State Government may—

(a) prescribe the standards in respect of construction, accommodation, furniture and other equipment of shelters, rest rooms and lunch rooms to be provided under this section;

(b) by notification in the Offical Gazette, exempt any factory or class or description of factories from the requirements of this section.



Supreme Court of India Important Judgments And Leading Case Law Related to Section 41E  The Factories Act, 1948: 

Parimal Chandra Raha & Ors vs Life Insurance Corporation Of  on 29 March, 1995




कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 41ङ का विवरण - 

आश्रय, विश्राम कक्ष और भोजन कक्ष-(1) हर ऐसे कारखाने में, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक कर्मकार मामूली तौर पर नियोजित हों, पर्याप्त और उपयुक्त आश्रय या विश्राम कक्ष और पीने के पानी की व्यवस्था सहित ऐसे उपयुक्त भोजन कक्ष, जहां कर्मकार अपने द्वारा लाया खाना खा सकें, कर्मकारों के उपयोग के लिए उपलभ्य होंगे और अनुरक्षित रखे जाएंगे :

परन्तु यह कि धारा 46 के उपबन्धों के अनुसार चलाई गई कोई कैन्टीन इस उपधारा की अपेक्षाओं के भागरूप मानी जाएगी :

परन्तु यह और कि जहां भोजन कक्ष विद्यमान हो वहां कोई कर्मकार काम के कमरे में कोई खाना नहीं खाएगा ।

(2) उपधारा (1) के अधीन उपलभ्य किए जाने वाले आश्रयों या विश्राम कक्षों या भोजन कक्षों में पर्याप्त रोशनी और संवातन होगा और वे ठंडे और साफ दशा में रखे जाएंगे । 

(3) राज्य सरकार- 

(क) इस धारा के अधीन उपलभ्य किए जाने वाले आश्रयों, विश्राम कक्षों और भोजन कक्षों के सन्निर्माण, उनमें जगह, फर्नीचर और अन्य साज-समान के बारे में मान विहित कर सकेगी; 

(ख) शासकीय राजपत्र में अधिसूचना द्वारा किसी कारखाने या किसी वर्ग या प्रकार के कारखानों को इस धारा की अपेक्षाओं से छूट दे सकेगी । 


To download this dhara / Section of  The Factories Act, 1948 in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.


Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India