संविधान के अनुच्छेद 12 के अनुसार राज्य | State in Article 12 of Constitution
प्रश्न - संविधान के अनुच्छेद 12 के अनुसार राज्य शब्द से क्या अभिप्राय है?
उत्तर- संविधान के अनुच्छेद 12 के अनुसार राज्य शब्द में निम्नांकित सम्मिलित है--
क. भारत की सरकार एवं संसद
ख. राज्य सरकार और विधानमंडल
ग. भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर या भारत सरकार के नियंत्रण के अधीन सभी अस्थानीय प्राधिकारी
घ. अन्य प्राधिकारी
मैसूर पेपर मिल्स बनाम मैसूर पेपर मिल्स ऑफिसर्स एसोसिएशन( ए. आई. आर. 2002 एस. सी. 609) के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा यह अभिनिर्धारित किया गया है कि सभी प्राधिकारी का राज्य की परिभाषा में आना इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी शक्तियों के संचालन अथवा प्रशासन का वास्तविक स्त्रोत क्या है।
श्रीमती सतिम्बला शर्मा बनाम सैट पोल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ए. आई. आर. 2011 एस. सी. 2926) के मामले में गैर सहायता प्राप्त निजी अल्पसंख्यक विद्यालयों को उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य नहीं माना गया है इन विद्यालयों के कर्मचारी सरकारी विद्यालयों की कर्मचारियों के समकक्ष वेतन पाने की मांग नहीं कर सकते।
Meaning of State in Article 12 of Constitution in Hindi
- List of 100+ Landmark Cases of Supreme Court India
Nice article. I liked very much. All the informations given by you are really helpful for my research. keep on posting your views.
ReplyDeleteIf you require any information regarding list of audit firms bangalore
then plz click on it .
संविधान समीक्षा आयोग ने न्यायपालिका को भी राज्य की परिभाषा में शामिल करने का सुझाव दिया किंतु कॉमन कॉज बनाम भारत संघ 2015 में न्यायपालिका को संविधान के भाग 4 में पर्याप्त रूप में स्पष्ट किया है इस के निर्णय के प्रकाश को स्पष्ट करते हुए कहा गया है कि यदि न्यायपालिका प्रशासनिक कार्यों के संबंध में निर्वहन करेगी तो राज्य की परिभाषा में शामिल होगी किंतु यदि शुद्ध न्यायिक भूमिका का निर्वहन करेगी तो उसे राज्य की परिभाषा में शामिल नहीं किया जाएगा इसका निष्कर्षता कुछ परिस्थितियों में न्यायपालिका को राज्य की परिभाषा में शामिल किया गया तो कुछ मे नहीं।
DeleteSahilAi3342D
Delete