अनुच्छेद 13 के अंतर्गत प्रयुक्त शब्द विधि | Meaning of Word Law in Article 13
प्रश्न - - संविधान के अनुच्छेद 13 के अंतर्गत प्रयुक्त शब्द विधि में क्या सम्मिलित है?
What is the included in the word Law as embodied in the the article 13 of the Constitution?
उत्तर-- संविधान के अनुच्छेद 13 में प्रयुक्त शब्द विधि में भारत के राज्य क्षेत्र में विधि का बल रखने वाला कोई अध्यादेश, आदेश, उपविधि, नियम, विनियम, अधिसूचना, रूढ़ि या प्रथा सम्मिलित है।
दशरथ रामाराव बनाम स्टेट ऑफ आंध्र प्रदेश (ए. आई. आर. 1961 एस. सी. 564) के मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा यह अभिनिर्धारित किया गया है कि विधि का बल रखने वाली रूढ़ियों एवं प्रथाएं भी विधि में सम्मिलित हैं इसलिए यह मूल अधिकारों से असंगत नहीं हो सकती।
बेहतरीन जानकारी ! कृप्या इसमें थोड़ी और विस्तार से इसके बारे में बताएं !
ReplyDeleteJo political science m word use huye h un sb ka meaning mil milta h
ReplyDelete