राष्ट्रपति के अध्यादेश की शक्ति | Power of President to issue Ordinance
प्रश्न - भारत के राष्ट्रपति के अध्यादेश जारी करने की शक्ति को स्पष्ट कीजिए?
Explain the power of the President to issue the ordinance?
उत्तर-- संविधान के अनुच्छेद 123 के अंतर्गत राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की महत्वपूर्ण शक्ति प्रदान की गई है ऐसे अध्यादेश का वही प्रभाव होता है जो किसी विधि या अधिनियम का होता है (ए. के. राय बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया 1982)
अनुच्छेद 123 के अनुसार उस समय को छोड़कर जब संसद के दोनों सदन सत्र में है यदि किसी समय राष्ट्रपति का यह समाधान हो जाता है कि ऐसी परिस्थितियां विद्यमान हैं जिनके कारण तुरंत कार्यवाही करना उसके लिए आवश्यक हो गया है तो वह ऐसा अध्यादेश प्रख्यापित कर सकेगा जो उसे उन परिस्थितियों में अपेक्षित प्रतीत हो।
ऐसा अध्यादेश संसद के दोनों सदनों के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।
Comments
Post a Comment