POCSO Act in Hindi

 पोक्सो कानून /  POCSO Act in Hindi 1988:


The Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act, 2012 - भारत में बच्चों को लैंगिक / यौन अपराधों से बचाने के लिए भारत की संसद के द्वारा उठाये गए क़दमों के तहत यह कानून 2012  में बनाया गया । इस कानून में बच्चों से सम्बंधित यौन अपराध तथा ऐसे अपराध करने वाले के लिए सजा के प्रावधान दिए गए हैं।  इस कानून में यह भी बताया गया है की बच्चों से संबधित मामलों में मीडिया की क्या जिम्मेदारी है।  इस कानून में लड़कों तथा लड़कियों के साथ होने वाले सभी लैंगिक अपराध शामिल किये गए हैं तथा उनके सम्बन्ध में जो पनिशमेंट है वो भी बताई गयी है। 


पोक्सो अधिनियम की धारा लिस्ट / Sections of POCSO Act in Hindi 1988:


1 - संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारम्भ (Short title, extent and commencement)

2 - परिभाषाएं (Definitions) - POCSO ACT 2012

3 - प्रवेशन लैंगिक हमला (Penetrative sexual assault)

4 - प्रवेशन लैंगिक हमले के लिए दंड (Punishment for penetrative sexual assault)

5 - गुरुतर प्रवेशन लैंगिक हमला (Aggravated penetrative sexual assault)

6 - गुरुतर प्रवेशन लैंगिक हमले के लिए दंड (Punishment for aggravated penetrative sexual assault)

7 - लैंगिक हमला (Sexual Assault)

8 - लैंगिक हमले के लिए दंड (Punishment for sexual assault)

9 - गुरुतर लैंगिक हमला (Aggravated sexual assault)

10 - गुरुतर लैंगिक हमले के लिए दंड (Punishment for aggravated sexual assault)

11 - लैंगिक उत्पीड़न (Sexual harassment)

12 - लैंगिक उत्पीड़न के लिए दंड (Punishment for sexual harassment)

13 - अश्लील प्रयोजनों के लिए बालक का उपयोग (Use of child for pornographic purposes)

14 - अश्लील प्रयोजनों के लिए बालक के उपयोग के लिए दण्ड (Punishment for using child for pornographic purposes)

15 - बालक को सम्मिलित करने वाली अश्लील सामग्री के भंडारकरण के लिए दंड (Punishment for storage of pornographic material involving child)

16 - किसी अपराध का दुष्प्रेरण (Abetment of an offence)

17 - दुष्प्रेरण के लिए दंड (Punishment for abetment)

18 - किसी अपराध को करने के प्रयत्न के लिए दंड (Punishment for attempt to commit an offence)

19 - अपराधों की रिपोर्ट करना (Reporting of offences)

20 - मामले को रिपोर्ट करने के लिए मीडिया, स्टूडियो और फोटो चित्रण सुविधाओं की बाध्यता (Obligation of media, studio and photographic facilities to report cases)

21 - मामले की रिपोर्ट करने या अभिलिखित करने में विफल रहने के लिए दंड (Punishment for failure to report or record a case)

22 - मिथ्या परिवाद या मिथ्या सूचना के लिए दंड (Punishment for false complaint or false information)

23 - मीडिया के लिए प्रक्रिया (Procedure for media)

24 - बालक के कथन को अभिलिखित किया जाना (Recording of statement of a child)

25 - मजिस्ट्रेट द्वारा बालक के कथन का अभिलेखन (Recording of statement of a child by Magistrate)

26 - अभिलिखित किए जाने वाले कथन के संबंध में अतिरिक्त उपबंध (Additional provisions regarding statement to be recorded)

27 - बालक की चिकित्सीय परीक्षा (Medical examination of a child)

28 - विशेष न्यायालयों को अभिहित किया जाना (Designation of Special Courts)

29 - कतिपय अपराधों के बारे में उपधारणा (Presumption as to certain offences)

30 - आपराधिक मानसिक दशा की उपधारणा (Presumption of culpable mental state)

31 - विशेष न्यायालय के समक्ष कार्यवाहियों को दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 का लागू होना (Application of Code of Criminal Procedure, 1973 to proceedings before a Special Court)

32 - विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutors)

33 - विशेष न्यायालयों की प्रक्रिया और शक्तियां (Procedure and powers of Special Court)

34 - बालक द्वारा अपराध किए जाने और विशेष न्यायालय द्वारा आयु का अवधारण करने के मामले में प्रक्रिया (Procedure in case of commission of offence by child and determination of age by Special Court)

35 - बालक के साक्ष्य को अभिलिखित और मामले का निपटारा करने के लिए अवधि (Period for recording of evidence of child and disposal of case)

36 - साक्ष्य देते समय बालक का अभियुक्त को न दिखाना (Child not to see accused at the time of testifying)

37 - विचारण का बंद कमरे में संचालन (Trials to be conducted in camera)

38 - बालक का साक्ष्य अभिलिखित करते समय किसी दुभाषिए या विशेषज्ञ की सहायता लेना (Assistance of an interpreter or expert while recording evidence of child)

39 - विशेषज्ञ आदि की सहायता लेने के लिए बालक के लिए मार्गनिर्देश (Guidelines for child to take assistance of experts, etc)

40 - विधिक काउन्सेल की सहायता लेने का बालक का अधिकार (Right of child to take assistance of legal practitioner)

41 - कतिपय मामलों में धारा 3 से धारा 13 तक के उपबंधों का लागू न होना (Provisions of Sections 3 to 13 not to apply in certain cases)

42 - आनुकल्पिक दंड (Alternate punishment)

42क - अधिनियम का किसी अन्य विधि के अल्पीकरण में न होना (Act not in derogation of any other law)

43 - अधिनियम के बारे में लोक जागरुकता (Public awareness about Act)

44 - अधिनियम के क्रियान्वयन की मानीटरी (Monitoring of implementation of Act)

45 - नियम बनाने की शक्ति (Power to make rules)

46 - कठिनाइयों को दूर करने की शक्ति (Power to remove difficulties) - POCSO ACT 2012

----

अनुसूची (THE SCHEDULE)

----

To download POCSO Act in Hindi in pdf format use chrome web browser and use keys [Ctrl + P] and save as pdf.

Comments

Popular posts from this blog

100 Questions on Indian Constitution for UPSC 2020 Pre Exam

भारतीय संविधान से संबंधित 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उतर

संविधान की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख | Characteristics of the Constitution of India