यातायात नियमों के विरुद्ध अपराध
यातायात नियमों के विरुद्ध अपराध
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 102,177,181,184 व 196
ट्रैफिक नियमों का पालन न करना
लाल बत्ती पर गाड़ी न रोकना, गति सीमा से अधिक तेज चलाना, सीट बेल्ट न लगाना, लाइसेंस साथ लेकर न चलना, यानी लाइसेंस होते हुए भी न दिखा सकना तथा गाड़ी चलाते समय गाना बजाना अपराध है।
दंड का प्रावधान
पहली बार नियम तोड़ने पर ₹100 का जुर्माना, दूसरी बार ऐसा होने पर ₹300 का जुर्माना हो सकता है। गति सीमा से अधिक तेज चलाने पर ₹1000 का जुर्माना होगा।
खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाना
इस प्रकार गाड़ी चलाना जिससे दुर्घटना होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है या दुर्घटना हो जाती है, खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने का अपराध है।
दंड का प्रावधान
पहली बार यह अपराध करने पर 6 महीने तक का कारावास या ₹1000 का जुर्माना या दोनों हो सकता है। दूसरी बार या अधिक बार या अपराध करने पर 2 साल तक का कारावास या ₹2000 जुर्माना या दोनों हो सकता है।
Comments
Post a Comment