अग्रवती नियम (मंडल कमीशन )
प्रश्न क्या यह नियम मान्य है?
उ० हां उच्चतम न्यायालय ने मंडल कमीशन केस में कहा है कि यह अग्रवती नियम मान्य है जब तक 1 वर्ष में 50% की सीमा पार नहीं हो जाती है कि नहीं और साधारण परिस्थितियों में राज्य में यह सीमा बढ़ाई जा सकती है।
प्रश्न ०मंडल कमीशन केस में क्या निर्णय हुआ है?
उ० 9 जजों की खंडपीठ के निम्नलिखित निर्माण दिया है।
(1 सरकार की 27/० आरक्षण की नीति नौकरियों में पिछड़े वर्ग को देने के लिए सही है।
(2 यह आरक्षण पिछड़े वर्ग के लोगों को नहीं दिया जाएगा।
(3) आरक्षण केवल शुरू नियुक्त में दिया जाएगा प्रमोशन में नहीं ।
(4) कुल आरक्षण 50% के अधिक नहीं होगा केवल किन्ही और साधारण परिस्थितियों में इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
(5) सरकारी oMS को अनुमोदित किया ।
(6) सरकार के 10% आरक्षण उच्च वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को देने के oMS को खारिज कर दिया।
नोट: खंडपीठ में शामिल थे जस्टिस जीवन रेड्डी एम एच कानियां एम वेनकटचलिहा एम, एम एहमदी एस आर पांडियन तथा एस बी सावंत ।
Comments
Post a Comment