वर्गीकरण का आधार
प्रश्न० वह कौन सा तत्व है जिस पर हर कानून की संविधानिक एकता निर्भर करती है ?
उ० हर कानून के संवैधानिकता इस बात पर निर्भर करती है कि उसमें जो वर्गीकरण हुआ है उसका कोई ठोस आधार है या नहीं।
प्रश्न० क्या वर्गीकरण का आधार भौगोलिक समय में अंतर मनुष्य की प्रकृति हो सकता है ?
उ० हाँ।
प्रश्न० क्या अनुच्छेद 14 में प्रयुक्त राज्य क्षेत्र का मतलब यह है कि सारे देश में एक समान कानून होगा ?
उ० नहीं , कानून एक प्रदेश में लागू हो सकता है दूसरे में नहीं । एक राज्य को विभिन्न भगवती की इकाइयों में बांटा जा सकता है तथा कानून परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक भाग में लागू किया जा सकता है तथा दूसरे भाग में नहीं किया जा सकता है।
प्रश्न० क्या राज्य निजी नागरिकों की तुलना में अपने आप में एक अलग वर्ग है?
उ० जी हाँ।
प्रश्न० क्या राज द्वारा अपने हित में बनाया गया लोकहित अधिकार अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है ?
उ० नहीं ।
प्रश्न० क्या सरकार को बेंकर मानते हुए अपना बकाया वसूल करने के लिए कुछ विशेष सुविधाएं प्रदान की जा सकती है जो अन्य बेंकरों को प्राप्त नहीं है?
उ० जी हाँ।
प्रश्न क्या राज्य को दऻवा डालने के लिए निजी व्यक्तियों की तुलना में समान स्थिति के लिए समय सीमा अधिक दी जा सकती है?
उ० जी हाँ ।
प्रश्न० क्या राज्य अपने आप में एक अलग वर्ग है ?
उ० हाँ।
Comments
Post a Comment