धारा 44 में संशोधन के द्वारा कौन से मौलिक अधिकार को समाप्त किया गया हैं ?
प्रश्न० धारा 44 में संशोधन के द्वारा कौन से मौलिक अधिकार को समाप्त किया गया हैं ?
उ० अनुच्छेद 19(1) (च) निजी संपत्ति के अधिकार को समाप्त किया गया।
राज्य के विरुद्ध दिए गए मौलिक अधिकार परंतु निजी व्यक्ति के विरुद्ध नहीं
प्रश्न० किसके विरुद्ध यह अधिकार सुरक्षा प्रदान करते हैं ?
उ० राज एवं सरकार के कार्यों को विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करते हैं।
प्रश्न० क्या यह निजी व्यक्तियों के कर्म के विरुद्ध भी सुरक्षा प्रदान करते हैं ?
उ० नहीं, निजी व्यक्तियों द्वारा अधिकारों के उल्लंघन पर सुरक्षा देश के अन्य कानूनों में निहित है।
Comments
Post a Comment