अनुच्छेद 16(4) क्या है ?
प्रश्न० अनुच्छेद 16(4) क्या है?
उ० यह अनुच्छेद 16(1) एवं 2 के साधारण नियम का अपवाद है।
प्रश्न ०क्या राज्य को अधिकार है कि वह नौकरियों में पिछड़े वर्ग का आरक्षण करें?
उ० हाँ।
प्रश्न ०क्या अनु -16(4) को अनु 335 की रोशनी में देखा जा सकता है?
उ० हाँ।
प्रश्न० अनु 335 क्या है?
उ० इसके अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के दबाव को भी प्रशासनिक गुणवत्ता के साथ-साथ देखा जाएगा।
प्रश्न ०जब आरक्षण किया जाता है तो किस चीज को ध्यान में रखा जाता है?
उ० आरक्षण का आधार विवेक पूर्ण नहीं होना चाहिए | आरक्षण आम जनता की रोजगार जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाता चाहिए।
Comments
Post a Comment