महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष प्रावधान
प्रश्न - क्या अनुच्छेद 15 का उद्देश्य राज्य को महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष प्रावधान बनाने से रोकता है ?
उ० नहीं।
प्रश्न- क्या 15 (3)सामान्य नियम15(1) एवं 15(2)का अपवाद है?
उ० हाँ, क्योंकि उनकी प्रकृति विशेष सुरक्षा मांगती है। महिला की शारीरिक बनावट और उसका मातृत्व का कर्तव्य उसे जीवन के संघर्ष में थोड़ा कमजोर बना देता है और महिला की सेहत और उनकी खुशी देश की के नागरिकों की तरक्की के लिए आवश्यक है।
Comments
Post a Comment